featured देश यूपी

यूपी में पांचवें चरण की अग्निपरीक्षा शुरु, मैदान में हैं 607 उम्मीदवार

vote 5 1 यूपी में पांचवें चरण की अग्निपरीक्षा शुरु, मैदान में हैं 607 उम्मीदवार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवे दौर की परीक्षा आज है। 11 जिलों की 51 सीटों पर 612 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता करेगी। सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है जो कि शाम 5 बजे तक चलेगा। मतदान केद्रों के बाहर भारी संख्या में मतदाता लंबी कतारों में खड़े है और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए उत्सुक नजर आ रहे है।

vote 5 1 यूपी में पांचवें चरण की अग्निपरीक्षा शुरु, मैदान में हैं 607 उम्मीदवार

यहां पर डाले जा रहे हैं वोट:-

यूपी विधानसभा चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं तो आज पांचवे चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण में 11 जिलों की 51 सीटों पर मतदान किया जाएगा जिसमें गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सुल्तानपुर, बस्ती, संत कबीरनगर, सिद्धार्थ नगर, अमेठी, बहराइच, अंबेडकर नगर और फैजाबाद शामिल है। अम्बेडकरनगर की आलापुर(सु) सीट पर भी आज ही मतदान होना था लेकिन बसपा प्रत्याशी की मृत्यु हो जाने की वजह से इस क्षेत्र का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। वहां अब 9 मार्च को वोट डाले जाएंगे।

evm machine यूपी में पांचवें चरण की अग्निपरीक्षा शुरु, मैदान में हैं 607 उम्मीदवार

जानिए कितने वोटकर करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल:-

इस चरण में कुल 01 करोड़ 84 लाख 60 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव अयोग के मुताबिक पुरूष मतदाताओं की संख्या 99.50 लाख तथा महिला मतदाताओं की संख्या 85 लाख है। इसके अलावा 946 थर्ड जेन्डर मतदाता हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेश ने बताया कि पांचवे चरण में 12 हजार 791 मतदान केन्द्र और 19 हजार 167 मतदान स्थल बनाये गए हैं।

voting ink यूपी में पांचवें चरण की अग्निपरीक्षा शुरु, मैदान में हैं 607 उम्मीदवार

2012 में पार्टियों का समीकरण:-

इस दौर में पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिन 51 विधानसभा सीटों पर नेताओं की किस्मत का फैसला होगा, उसमें सबसे अहम राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र अमेठी है। यह चरण सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए अग्निपरीक्षा के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि 2012 के विधानसभा चुनाव में इनमें से करीब 80 फीसदी सीट इन्हीं दोनों पार्टियों ने जीती थी। पिछली बार सपा के खाते में क्षेत्र की 37 सीटें गई थीं, तो वहीं भाजपा और कांग्रेस को पांच-पांच सीटें मिली थीं, जबकि बसपा को तीन और पीस पार्टी को दो सीटें हासिल हुई थी।

vote 5 1 यूपी में पांचवें चरण की अग्निपरीक्षा शुरु, मैदान में हैं 607 उम्मीदवार

Related posts

मोदी सरकार ने देश भर के करोड़ों सरकारी कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा

Rani Naqvi

पाक पीएम बनने के बाद इमरान खान के भाषण की 15 बड़ी बातें

mahesh yadav

दिल्ली में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार फिर ला रही ऑड-ईवन, क्या होंगे नियम

Rani Naqvi