नई दिल्ली। हाल ही में गणेश उत्सव की धूम में रिलीज हुई नौ फिल्मों में से सबसे ज्यादा कलेक्शन की बात करें तो ‘मनमर्ज़ियां’ का रहा। इसके बाद ‘लव सोनिया’ और ‘मित्रों’ इस लाइन में खड़े दिखाई दिए। हालांकि तीनों में से किसी भी फिल्म का कलेक्शन उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाया है।

मनमर्ज़ियां
बात करें फिल्म ‘मनमर्ज़ियां’ की तो फिल्म ‘मनमर्ज़ियां’ में अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और ‘संजू’ से स्टार बने विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म को अनुराग कश्यप की ओर से डायरेक्ट किया गया है। इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन महज 3.52 करोड़ रुपए रहा जो उम्मीद से बहुत कम था। आपको बता दें कि इस फिल्म से अभिषेक करीब दो साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे हैं।
लव सोनिया
इसके साथ ही बेहद चर्चित और रिलीज से पहले अवॉर्ड पा चुकी फिल्म लव सोनिया मानव तस्करी के संवेदनशील मुद्दे को हाइलाइट करती फिल्म है। जिसमें मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव से लेकर मृणाल ठाकुर, फ्रीडा पिंटो, रिचा चड्ढा और हॉलीवुड अदाकारा डेमी मूर तक ने अहम किरदार निभाये हैं। इस फिल्म को इंटरनेशनल फेस्टिवलों में सराही जा चुकी ‘लव सोनिया’ को भारतीय दर्शकों ने लगभग नकार दिया है। फ़िल्म को महज़ 30 लाख रुपए का कलेक्शन पहले दिन मिला है।
मित्रों
अब बात ‘मित्रों’ की। नितिन कक्कड़ निर्देशित ‘मित्रों’ एक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म है, जिसमें जैकी भगनानी और कृतिका कामरा ने लीड रोल्स निभाये हैं। टीवी एक्ट्रेस कृतिका का यह डेब्यू है। ‘मित्रों’ को मिले-जुले रिव्यूज़ मिले हैं, मगर बॉक्स ऑफ़िस पर दर्शकों के फ़ैसले में कोई मिलावट नहीं है। उन्होंने जैकी की ‘मित्रों’ से कोई यारी नहीं निभायी और फ़िल्म को पहले दिन 50 लाख ही मिल सके। ज़ाहिर है कि ‘मनमर्ज़ियां’ ही कुछ कर दिखाने की स्थिति में है। पिछले शुक्रवार को भी बॉक्स ऑफ़िस का मिज़ाज कुछ ऐसा ही रहा, जब रिलीज़ हुईं फ़िल्मों को बेहद निराशाजनक ओपनिंग मिली थी।
ये भी पढ़ें:-
इस वजह से टूट गई थीं कंगना लेकिन इन फिल्मों ने बदली कंगना की किस्मत