featured देश बिहार राज्य

माल्या के बयान पर मचा राजनीतिक घमासान, तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर बोला हमला

तेजस्वी माल्या के बयान पर मचा राजनीतिक घमासान, तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर बोला हमला

पटनाः बैंकों से करोड़ों रुपए का लोन लेकर फरार शराब कारोबारी विजय माल्या ने बयान जारी करते हुए कहा कि उसने देश छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी। माल्या के इस बयान को लेकर राजनीति गरमा चुकी है। विपक्ष के द्वारा इसको लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला जा रहा है।

तेजस्वी माल्या के बयान पर मचा राजनीतिक घमासान, तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर बोला हमला

मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा

बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने घोटालेबाजों और भगोड़ों के साथ हाथ मिलाया हुआ है। सरकार ने भगोड़ों के साथ मिलकर देश को लूटने की साजिश रची हुई है। उन्होंने इस पर पीएम मोदी और वित्तमंत्री से जवाब मांगा है।

धोखाधड़ी करने का आरोप लगा

विजय माल्या के इस बयान के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। माल्या के इस बयान के बाद विपक्ष के द्वारा वित्तमंत्री के इस्तीफे की मांग की जा रही है। विजय माल्या पर बैंकों से 9000 करोड़ का लोन लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है।

कांग्रेस नेता पुनिया बोले, देखा था माल्या को वित्त मंत्री से बात करते

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि जब माल्या के देश से भागने की खबर आई उससे दो दिन पहले ही उन्होंने संसद के केंद्रीय कक्ष में उसे जेटली जी के साथ बातचीत करते देखा था। इससे पहले, पुनिया ने ट्वीट करके भी यह दावा किया था और जेटली पर ‘झूठ बोलने’ का आरोप लगाया था।

Related posts

ED का कसा शिकंजा, संजय राउत और उनकी पत्नी से हो सकती है पूछताछ

Nitin Gupta

एनकाउंटर: मारा गया जैश ऑपरेशनल कमांडर

Pradeep sharma

लोगों की जिंदगी से खिलावाड़ कर रहे दवाई विक्रेता, FDA ने छापेमारी कर किया रेमडेसिवीर की कालाबाजारी का खुलासा

Aman Sharma