Breaking News featured देश

लोगों की जिंदगी से खिलावाड़ कर रहे दवाई विक्रेता, FDA ने छापेमारी कर किया रेमडेसिवीर की कालाबाजारी का खुलासा

ee449017 6e52 42fa acc1 13ed76cadf27 लोगों की जिंदगी से खिलावाड़ कर रहे दवाई विक्रेता, FDA ने छापेमारी कर किया रेमडेसिवीर की कालाबाजारी का खुलासा

नई दिल्ली। कोरोना एक वैश्विक महामारी बनकर उभरा है। जिसके चलते इसने पूरी दुनिया पर कब्जा कर लिया है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए कुछ देशों ने वैक्सीन तैयार कर ली है और कुछ निर्माण कार्य में लगे हुए है। इसी बीच कुछ लोगों ने कोरोना काल में अवैध दवाईयों का अपना बिजनेस तैयार कर लिया। पैसे कमाने के चक्कर में लोग इंसानियत भुला बैठें और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने पर तुले हुए हैं। इसी बीच अब फूड और ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन ऐसी जगहों पर छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है, जो अवैध तरीके से कोरोना के इलाज के नाम पर गैर मान्यता प्राप्त मेडिसिन और रेमडेसिवीर दवा की कालाबाजारी कर रहे हैं।

FDA कैडिला हेल्थकेयर से जुड़े मेडिकल प्रतिनिधि से पूछताछ कर रही-

बता दें कि गुजरात फूड और ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन के मेहसाणा डिवीजन की टीम एक शिकायत के आधार पर कोरोना मेडिसिन और रेमडेसिवीर दवा की कालाबाजारी कर रहे लोगों पर कार्रवाई कर रही है। FDA की जांच में पता चला है कि इस अवैध मेडिसिन के व्यापार का जाल गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली सहित कई राज्यों में फैला हुआ है। इसी मामले में गुजरात की मेहसाणा पुलिस और FDA कैडिला हेल्थकेयर से जुड़े मेडिकल प्रतिनिधि से पूछताछ कर रही है। क्रुणाल जोशी नाम का यह एमआर क़ई अस्पतालों और फार्मेसी में दवाइयां उपलब्ध कराता है। FDA ने क्रुणाल के घर और ठिकानों पर छापेमारी भी की। FDA की पुछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि क्रुणाल जोशी, जिन अस्पतालों और फार्मेसी में कोविड-19 इम्युनिटी बूस्टर और संबंधित दवाइयों की जरूरत होती थी, वहां दवाइयां अवैध तरीके से उपलब्ध कराता था। कोविड-19 कि दवा रेमडेसिवीर भी महंगी कीमत पर बिना आधार कार्ड व दस्तावेज के उपलब्ध कराता था।

अवैध तरीके से कोरोना की दवा रेमडेसिवीर की बड़े शहरों में सप्लाई-

वहीं अब क्रुणाल जोशी के खिलाफ अवैध तरीके से निजी व्यवसाय चलाने और दवाई बेचने की शिकायत भी दर्ज कराई गई है। क्रुणाल जोशी के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक क्रुणाल अवैध तरीके से गर्भपात की दवाइयां भी बिना डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के उपलब्ध कराता था। क्रुणाल से गुजराज के मेहसाणा डिवीजन की पुलिस पूछताछ कर रही है। जांच अधिकारियों को संदेह है कि अवैध तरीके से कोरोना की दवा रेमडेसिवीर गुजरात के कई बड़े शहरों के अलावा दिल्ली और मुम्बई तक पहुंचाए गए हैं। इस संबंध में मुम्बई फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट की टीम जांच कर रही है और अवैध तरीके से कोरोना की दवा बेचने वालों पर नकेल कस रही है। गुजरात पुलिस की टीम इस गोरखधंधे को उजागर करने के लिए मुम्बई में कई मेडिकल कंपनी और फार्मा व्यवसाय से जुड़े लोगों से पूछताछ कर सकती है।

Related posts

इस आईपीएस ने अनोखे अंदाज में दी दीपावली की शुभकामनाएं, कहा- त्यौहार मनाने के साथ करें सोशल डिस्टेसिंग का पालन

Trinath Mishra

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने पीएम मोदी पर कसे तंज

Srishti vishwakarma

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया इलेक्ट्रानिक बसों के ट्रायल का शुभारंभ, वित्तीय वर्ष में 30 बसें चलाने का प्रयास

Aman Sharma