मध्यप्रदेश featured राज्य

मध्यप्रदेशःबुरहानपुर के ग्राम धामनगांव में किसानों से मिले शिवराज

शिवराज2 2 मध्यप्रदेशःबुरहानपुर के ग्राम धामनगांव में किसानों से मिले शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुरहानपुर जिले के ग्राम धामनगांव में कहा कि सरकार ने बुरहानपुर जिले के 4894 किसानों के खाते में शीघ्र ही 32 करोड़ 50 लाख रुपये की राहत राशि अंतरित की जायेगी। चौहान ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से केले की फसल में 50 प्रतिशत से अधिक क्षति होने पर एक लाख रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से आर्थिक अनुदान सहायता देने का प्रावधान किया गया है।

 

शिवराज2 2 मध्यप्रदेशःबुरहानपुर के ग्राम धामनगांव में किसानों से मिले शिवराज
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री

 

केले की फसल में 25 से 33 प्रतिशत तक क्षति होने पर 15 हजार रुपये और 34 से 50 प्रतिशत तक क्षति होने पर प्रभावित किसान को 27 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से आर्थिक अनुदान सहायता दी जायेगी।

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री चौहान को परम्परागत महाराष्ट्रियन टोपी पहनाकर आत्मीय स्वागत किया

केला फसल हानि के लिये आर्थिक अनुदान सहायता राशि की अधिकतम सीमा 3 लाख रुपये निर्धारित की गई है। यह आदेश एक अप्रैल, 2018 से लागू हो चुका है। धामनगांव में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री चौहान को परम्परागत महाराष्ट्रियन टोपी पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।मुख्यमंत्री धामनगांव में महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस के पुत्र और पुत्रवधु के आशीर्वाद समारोह में भी शामिल हैं।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

सोमवार से होने वाला जाट आंदोलन टला

kumari ashu

सीमा पार पाकिस्तान से फिर उड़कर भारत आया गुब्बारा, पुलिस ने लिया कब्जे में

Samar Khan

जानिए: क्यों मक्का मस्जिद केस में आरोपियों को बरी करने वाले जज ने दिया इस्तीफा

Rani Naqvi