featured खेल

जेम्स एंडरसन ने विकटों का शतक पूरा कर रिकॉर्ड बनाया

टेस्ट जेम्स एंडरसन ने विकटों का शतक पूरा कर रिकॉर्ड बनाया

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आज लार्ड्स के मैदान में 100वां टेस्ट विकेट लेकर इतिहास रिकॉर्ड बना लिया है। क्रिकेट के  मक्का के नाम से मशहूर ‘लॉर्ड्स’ में एंडरसन ने  ‘विकेटों का शतक’ लगाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज में अपना नाम दर्ज कर लिया है।

 

टेस्ट जेम्स एंडरसन ने विकटों का शतक पूरा कर रिकॉर्ड बनाया
जेम्स एंडरसन ने विकटों का शतक पूरा कर रिकॉर्ड बनाया

मुरली विजय को दूसरी पारी में विकेट के पीछे कैच कराकर यह ऐतिहासिक सफलता हासिल की है

एंडरसन ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान मुरली विजय को दूसरी पारी में विकेट के पीछे कैच कराकर यह ऐतिहासिक सफलता हासिल की है।आपको बता दें कि इसी के साथ ही एंडरसन ने एक विशिष्ट क्लब में जगह बनाई है। जिसमें स्पिन के जादूगर मुथैया मुरलीधरन का जलवा है।खास बता है कि एंडरसन किसी एक मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का सैकड़ा पूरा करने वाले दूसरे गेंदबाज हो गए है।

टेस्ट मैचः भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में दूसरा टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है

एंडरसन से पहले मुरलीधरन ने ही यह उपलब्धि हासिल की थी

मालूम हो कि एंडरसन से पहले मुरलीधरन ने ही यह उपलब्धि हासिल की थी। और उन्होंने एक ही नहीं बल्कि तीन मैदानों पर यह अद्भुत कारनामा किया था। मुरलीधरन ने एसएससी कोलंबो में 166, असगिरिया स्टेडियम कैंडी में 117 और गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में 111 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।166  मुथैया मुरलीधरन -एसएससी कोलंबो में,117  मुथैया मुरलीधरन – कैंडी,111  मुथैया मुरलीधरन – गॉल,100  जेम्स एंडरसन – लॉर्ड्स,99   रंगना हेराथ – गॉल

स्पिनर रंगना हेराथ जल्द ही इस क्लब के तीसरे सदस्य बन सकते हैं

श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ जल्द ही इस क्लब के तीसरे सदस्य बन सकते हैं। उन्होंने गॉल में 99 विकेट लिए हैं, जबकि एसएससी कोलंबो में उनके नाम पर 84 विकेट दर्ज हैं।भारत की तरफ से किसी एक मैदान पर सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम पर हैं। उन्होंने फिरोजशाह कोटला दिल्ली में 58 विकेट हासिल किए हैं।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

सीएम रावत ने राज्य में जल्द ही 1111 पुरूष व महिला होमगार्डस की नई भर्तियां करने की घोषणा की है

Rani Naqvi

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के कार्यक्रम में पहुंचा कोरोना वायरस का मरीज, ट्रंप से मिलाया था हाथ

US Bureau

तीन तलाक और गोहत्या के समर्थन में आया ऑल इंडिया शिया लॉ बोर्ड

kumari ashu