featured मध्यप्रदेश राज्य

ग्वालियर: सीएम शिवराज ने किया रात्रि भ्रमण, पीड़ितों की सुनी दास्तान

Screenshot 2022 01 25 123257 ग्वालियर: सीएम शिवराज ने किया रात्रि भ्रमण, पीड़ितों की सुनी दास्तान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार रात को ग्वालियर भ्रमण किया और पीड़ित लोगों की दास्तान सुनी। इस दौरान सीएम शिवराज के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे। 

सीएम शिवराज ने पीड़ित लोगों की सुनी दास्तान

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार रात केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ ग्वालियर शहर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरों और दीनदयाल रसोई का भी निरीक्षण किया। साथ ही संभागीय ग्रामीण हाट बाजार पहुंचकर महिला सशक्तिकरण की नई इबारत लिखी रही स्वयं सहायता समूह की दीदियों की सफलताओं की दास्तां सुनी।

वही सबसे पहले सीएम शिवराज एक बस स्टैंड परिसर पर स्थित रैन बसेरे में पहुंचे जहाँ उन्होंने निवासी लोगों के हाल-चाल लिए।

दीनदयाल रसोई का किया निरीक्षण

इसी के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बस स्टैंड परिसर में संचालित दीनदयाल रसोई पहुंचकर वहां भोजन कर रहे लोगों से बातचीत की। साथ ही सीएम शिवराज ने जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित की।

संभागीय ग्रामीण हाट बाजार के बाद सीएम शिवराज फूलबाग चौपाटी पहुंचे। जहां उन्होंने चटपटी लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया। 

वन स्टॉप सेंटर भवन निर्माण में देरी को लेकर जारी किया नोटिस

शहर भ्रमण के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जेएएच परिसर में 1 स्टेप सेंट्रल का जायजा लिया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सेंटर में वित्तीय ग्रसित महिलाओं को आश्रय दिया जाता है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वन स्टॉप सेंटर के भवन निर्माण में हो रही देरी को लेकर नाराजगी व्यक्त की। और पीआईयू के तत्कालीन कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

Related posts

जर्मनी और चीन, ईरान परमाणु समझौते को बरकरार रखने पर सहमत: बर्लिन

Samar Khan

कोरोना की वैक्सीन लगवाना युवक को पड़ा भारी, इंसानों के शरीर पर कोरोना वैक्सीन कैसा कर रही असर?

Mamta Gautam

भारतीय फुटबॉल टीम फीफा वर्ल्ड कप के पहले क्वालिफायर मैच में हारा भारत

Rani Naqvi