देश featured दुनिया

भूटान के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा पर PM मोदी का प्रेस वक्तव्‍य

भूटान क प्रधानमंत्री भूटान के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा पर PM मोदी का प्रेस वक्तव्‍य

प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा पर प्रेस कॉन्फ्रेन्स की। उन्होंने कॉन्फ्रेन्स में दिए अपने वक्तव्य में कहा कि यह वर्ष भारत और भूटान के राजनयिक संबंधों की स्वर्ण जयंती का वर्ष है। इस ऐतिहासिक और शुभ वर्ष में, प्रधानमंत्री डॉक्टर लोटे का भारत में हार्दिक स्वागत करना मेरे लिए हर्ष का विषय है। भूटान में इस वर्ष तीसरे आम चुनावों के सफल संचालन के लिए भूटान सरकार और भूटान की जनता, दोनों का मैं ह्रदय से अभिनंदन करता हूं। इन चुनावों में सफलता के लिए प्रधानमंत्री डॉक्टर लोटे को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में भूटान सफ़लता और ख़ुशहाली की राह पर प्रगति करता रहेगा।

 

भूटान क प्रधानमंत्री भूटान के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा पर PM मोदी का प्रेस वक्तव्‍य
भूटान के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा पर PM मोदी का प्रेस वक्तव्‍य

 

इसे भी पढ़ेंःपीएम मोदी बिम्सटेक के चौथे सम्मेलन में शामिल होने के लिए नेपाल रवाना हुए

मोदी ने भूटान की 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए आर्थिक योगदान की घषणा की

प्रधानमंत्री डॉक्टर लोटे ने भूटान के लिए उनके “narrowing the gap” vision के बारे में मुझे विस्तार से जानकारी दी। मैं उनकी दूरदृष्टि की सराहना तो करता ही हूं, मुझे इसलिए भी बहुत प्रसन्नता है कि उनका vision मेरे “सबका साथ, सबका विकास” के vision से मेल रखता है। मैंने प्रधानमंत्री जी को आश्वस्त किया है कि भूटान के विकास में भारत हमेशा की तरह एक भरोसेमंद मित्र और साझेदार की भूमिका निभाएगा। भूटान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में भारत चार हज़ार, पांच सौ करोड़ रूपए का योगदान देगा। यह योगदान भूटान की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं के अनुरूप होगा।

मोदी ने कहा कि भारत और भूटान के सहयोग के लंबे इतिहास में hydro projects में सहयोग एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। आज हमने इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में सभी संबंधित परियोजनाओं में अपने सहयोग की समीक्षा की। यह प्रसन्नता का विषय है कि मान्ग-देछू project पर काम शीघ्र ही पूरा होने वाला है। इस project के tariff पर भी सहमति हो गई है। अन्य projects पर भी कार्य संतोषजनक प्रगति कर रहा है।

इसे भी पढ़ेंःशिपिंग को लेकर बिम्सटेक सदस्य देशों के बीच महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

मोदी न कहा कि हम दोनों सभी projects को और अधिक गति देना चाहते हैं। हमारे सहयोग में एक नया आयाम अंतरिक्ष विज्ञान का है। मुझे प्रसन्नता है कि South Asian Satellite से लाभ उठाने के लिए ISRO द्वारा भूटान में बनाया जा रहा Ground-Station भी शीघ्र तैयार होने वाला है। इस project के पूरा होने से भूटान के दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मौसम की जानकारी, tele-medicine और disaster relief जैसे कार्यों में सहायता मिलेगी।

Related posts

भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी सरकार पर किया वार, नोटबंदी-जीएसटी पर उठाए सवाल

mahesh yadav

रविवार से जाट फिर से उठायेंगे आरक्षण की मांग, कई जगह धारा 144 लागू

shipra saxena

मध्य प्रदेश: नामकरण की रेस, अब भोपाल का मिंटो हॉल भी हो सकता है शामिल

Neetu Rajbhar