Breaking News featured यूपी

लखनऊ में क्रमिक अनशन पर LT GIC 2018 के चयनित अभ्यर्थी, जानिए मामला

लखनऊ: क्रमिक अनशन पर LT GIC 2018 के चयनित अभ्यर्थी, जानिए मामला

लखनऊ: राजधानी स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर एक बार फिर LT GIC 2018 के चयनित अभ्यर्थियों का जमावड़ा इक्कठा हुआ है। शिक्षा निदेशालय पर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे हैं और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं।

क्रमिक अनशन पर बैठे अभ्यर्थी

शिक्षा निदेशालय पर पहुंचे अभ्यर्थी क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं और उनकी मांग लिखित प्रेस विज्ञप्ति जारी करने को लेकर है। सामाजिक विज्ञान और हिंदी के अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले 10 महीनों से व दर बदर भटक रहे हैं। उन्हें हर तरफ से मौखिक आश्वाशन मिल रहा है। इस बार वे पूरी तैयारी के साथ निदेशालय पहुंचे हैं और क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं।

क्या है मामला

दरअसल, निदेशालय पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना है कि लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा सहायक अध्यापक राजकीय विद्यालय LT GIC (2018) की परीक्षा कराई गई थी। 15 विषयों में से 13 के अभ्यर्थियों की नियुक्ति संपन्‍न हो चुकी है, लेकिन सामाजिक विज्ञान एवं हिंदी के अभ्यर्थियों की नियुक्तियों में देरी की जा रही है। चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि अक्टूबर 2020 में परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ था। अभ्यर्थियों का कहना है कि हम पिछले नौ महीने से दर-दर भटक रहे हैं। हमें केवल मौखिक आश्वासन दिया जा रहा।’

मानसिक-आर्थिक तौर पर पीड़ित हैं अभ्यर्थी

अभ्यर्थियों का कहना है कि हम दर-बदर भटक कर थक चुके हैं। मानसिक रूप से हमारी स्थिति बिलकुल बदतर है, हमारे पास न तो पैसे हैं और ना ही हमारा फैमिली बैकग्राउंड इतना मज़बूत है। हमारे पास बस एक नौकरी का ही सहारा है, वो हक भी हमसे छीना जा रहा है। अभ्यर्थियों ने कहा है कि जबतक हमें लिखित में आश्वासन नहीं मिल जाता, हम इस बार हटने वाले नहीं हैं।’

Related posts

ये है दुनिया का सबसे मंहगा आम, खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान

Shailendra Singh

भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर योगी आदित्यनाथ ने श्रदांजलि देते हुए किया याद

Kalpana Chauhan

Breaking News