Breaking News featured यूपी

संख्या कम हुई है लेकिन इरादे अभी भी मज़बूत हैं

संख्या कम हुई है लेकिन इरादे अभी भी मज़बूत हैं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कथित योग्य अभ्यर्थी पिछले एक महीने से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ये अभ्यर्थी 21 जून से SCERT कार्यालय पर शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे लेकिन अब इन्हें वहां से हटा दिया गया है और इन्हें ईको गार्डन भेज दिया गया।

संख्या कम है लेकिन इरादे मज़बूत

इन अभ्यर्थियों की स्थिति जानने भारतखबर.कॉम की टीम ईको गार्डन पहुंची। चहरे पर मायूसी, माथे पर शिकंज और आंखों में आंसूं लेकर बैठे इन अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारी संख्या जरूर कम हुई है लेकिन इरादे अभी भी मज़बूत हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि एक महीने से ज्यादा हो गया धरना देते-देते लेकिन अधिकारियों और नेताओं पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। अभ्यर्थियों ने कहा, ‘ये वही लोग हैं जो वोट मांगने आते थे तो कहते थे की हमारी सरकार में कोई दिक्कत नहीं होगी, हम सबका विकास करेंगे, रोज़गार देंगे, भविष्य अच्छा करेंगे। इन्हीं लोगों ने हमारा वर्तमान नष्ट कर दिया है। हम दरबदर भटक रहे हैं, धरना दे रहे हैं, हमारी पढ़ाई का कोई महत्व नहीं रह गया है।’

‘योगीजी, अंजाम भुगतने को तैयार रहिए’

शासन और प्रशासन के बर्ताव से नारज इन अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आने वाले चुनाव में सरकार को इस खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अभ्यर्थियों ने कहा, ‘पिछले एक महीने से हमारी कोई सुन नहीं रहा है, हम कह-कह कर थक गए हैं लेकिन हमें सबने दरकिनार कर दिया है। जब वोट मांगने आएंगे तो यही बर्ताव इनके साथ भी होगा, योगीजी अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले चुनाव में आपको अंजाम भुगतना पड़ेगा।’

Related posts

राहुल गांधी की दिल्ली में कर्नाटक चुनाव को लेकर अहम बैठक, CM भी होंगे शामिल

Rani Naqvi

Commonwealth Games से पहले भारत की उम्मीदों को लगा झटका, स्प्रिंटर धनलक्ष्मी का डोप टेस्ट पॉजिटिव

Rahul

यूपी सरकार की WHO ने की तारीफ, कहा- पूरा देश अपनाए ये तरीका

Hemant Jaiman