featured यूपी

सावन के पहले शहर के विभिन्न शिव मंदिरों का महापौर ने किया निरीक्षण

सावन के पहले शहर के विभिन्न शिव मंदिरों का महापौर ने किया निरीक्षण

लखनऊ: आज  महापौर संयुक्ता भाटिया जी ने शहर के विभिन्न शिव मंदिरों का निरीक्षण किया। सावन का महीना दो दिनों बाद शुरू हो रहा है।  शिव मंदिरों में आम दिनों से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है,जिसको ध्यान में रखते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने बुद्धेश्वर महादेव मन्दिर, कोनेश्वर महादेव मन्दिर एवं मनकामेश्वर मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में उचित साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का निर्देश अधिकारियों को दिए।SAYNYUKTA1 सावन के पहले शहर के विभिन्न शिव मंदिरों का महापौर ने किया निरीक्षण

महापौर ने बताया कि सावन के महीने में भोले के भक्तों की संख्या शिव मंदिरों में अधिक बढ़ जाती है।महादेव के भक्तों को कोई दिक्कत ना हो और वह स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण में भोलेनाथ के दर्शन कर सके इसके लिए नगर निगम पूरी तरह से सजग और तैयार है।SAYNYUKTA2 सावन के पहले शहर के विभिन्न शिव मंदिरों का महापौर ने किया निरीक्षण

उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि मंदिरों के आसपास साफ-सफाई,सैनिटाइजेशन और मार्ग-प्रकाश का विशेष ध्यान दे।महापौर ने मंदिर प्रबंधनों से बात कर कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखने की अपील की

निरीक्षण के दौरान महापौर ने मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों से आग्रह किया कि कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड प्रोटोकाल का विशेष ध्यान दिया जाए।मंदिर परिसर के अंदर एवं बाहर भीड़ ने इकट्ठा होने पाए।कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करवाया जाए जिससे कि भक्तो की सुरक्षा का भी ख्याल रखा जा सके।SAYNYUKTA3 सावन के पहले शहर के विभिन्न शिव मंदिरों का महापौर ने किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान महापौर संग पार्षद अनुराग मिश्रा ,पार्षद मिथिलेश चौहान जी,जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह जी,जोनल अधिकारी राजेश सिंह ,अधिशासी अभियंता सुधीर कन्नौजिया जी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी, अब सिर्फ ऑनलाइन होगी पढ़ाई, जानिए क्या पड़ेगा फर्क

Aditya Mishra

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मिलने केरला हाउस में चाकू लेकर पहुंचा व्यक्ति

rituraj

कोरोना पर WHO की चेतावनी, यूरोप में फरवरी तक हो सकती है 5 लाख लोगों की मौत

Rahul