featured यूपी

Lucknow: ‘अटेवा’ ने सीएम योगी को लिखा पत्र, इस बात से है भयभीत

कोरोना से खौफ में आया कर्मचारी महासंघ!, सीएम योगी से की ये अपील

लखनऊ: लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामलों से हर वर्ग भयभीत है। इसी को देखते हुए ऑल टीचर्स एंड इम्प्लाइज वेलफेयर ऐसोसियेशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पत्र में ऑल टीचर्स एंड इम्प्लाइज वेलफेयर ऐसोसियेशन (अटेवा) ने पंचायत चुनाव को रद्द करने की मांग की है।

कोरोना ने धारण किया है वीभत्स रूप

अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु सीएम योगी को पत्र में लिखा कि कोरोना महामारी ने अपने दूसरे चरण में वीभत्स्य रुप घारण कर लिया है। प्रदेश में हजारों लोग रोज संक्रमित हो रहें हैं, वहीं सैकड़ों लोग रोज मर रहे हैं।

अटेवा ने सीएम योगी को लिखा पत्र

इसी बीच में पंचायत चुनाव की ट्रेनिंग कराने एवं चुनाव ड्यूटी के दौरान भीड़-भाड़ तथा अव्यवस्था की वजह से चुनाव व्यवस्था में लगे अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी लगातार संक्रमित हो रहें हैं।

रोज हो रही किसी न किसी की मृत्यु

अटेवा ने कहा कि बड़े ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि प्रतिदिन कहीं न कहीं से मृत्यु की  खबर आती रहती है कि फलां फलां जगह पर काम कर रहे शिक्षककर्मी कोरोना की वजह से हमारे बीच नहीं रहें। कोरोना से उनकी मृत्यु हो गयी। ये सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में पंचायत चुनाव स्थगित किया जाना चाहिए। क्योंकि लोकतंत्र लोगों के लिए है। जब लोग ही नहीं रहेंगे तो तंत्र किस काम का होगा।

पंचायत चुनाव में हजारों शिक्षक हुए संक्रमित

प्रथम चरण के चुनाव में हजारों हजार शिक्षक कर्मी संक्रमित हो गये और सैकडों असमय ही अपने परिवार से दूर हो गये। आगे के चरणों में क्या होगा यह कल्पना करके ही मन व्याकुल हो जाता है। ये भयावह आंकड़े कुछ के लिए मात्र संख्या होते होंगे परन्तु कोरोना से मरने वाला कोई किसी का बेटा तो किसी का पिता तो किसी का सुहाग तो किसी की बहन होती है।

मानवता के नाते रद्द करें पंचायत चुनाव

अटेवा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र में निवेदन किया कि मानवता के नाते उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव को फिलहाल स्थगित कर दें। अटेवा ने सीएम योगी से कहा कि प्रदेश की 23 करोड़ जनता को बचाने की जिम्मेदारी आपकी है, इसलिए कृप्या करके 23 करोड़ जनता के जीवन को बचाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाएं।

Related posts

CORONA UPDATE: बेकाबू हुए हालात, पहली बार आए 2.73 लाख नए केस, 1619 की मौत

Saurabh

सीएम त्रिवेंद्र ने अपील करते हुए कोरोना से उबरे मरीजों को किया सचेत

Samar Khan

लखनऊ: जासूसी मामले पर सीएम योगी का बयान, कहा…

Shailendra Singh