featured देश

CORONA UPDATE: बेकाबू हुए हालात, पहली बार आए 2.73 लाख नए केस, 1619 की मौत

कोरोना

देश में लगातार कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू होतती जा रही है। पांचवें दिन संक्रमित मरीजों के 2 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए हैं।

वहीं विश्व में नए केस के मामलों में भारत नंबर-1 बन गया है। अबतक कुल 26 करोड़ 79 लाख से ज्यादा कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए। रोजाना पॉजिटिविटी रेट 13 फीसदी से ज्यादा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 273,810 नए कोरोना केस आए और 1619 संक्रमितों की जान चली गई है। हालांकि 1,44,178 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले शनिवार को 261,500 नए केस आए थे।

आज की कोरोना अपडेट

कोरोना केस- एक करोड़ 50 लाख 61 हजार 919
डिस्चार्ज- एक करोड़ 29 लाख 53 हजार 821
एक्टिव केस- 19 लाख 29 हजार 329
मौत- 1 लाख 78 हजार 769
टीकाकरण- 12 करोड़ 38 लाख 52 हजार 566 डोज दी गई

दूसरी लहर ज्यादा तेज

इस बार कोरोना की ये लहर ज्यादा खतरनाक औऱ संक्रामक बताई जा रही है। ये लहर सितंबर 2020 की लहर से बिल्कुल अलग है, क्योंकि नए मामलों की रफ्तार काफी तेज है।

एक रिपोर्ट के अनुसार फरवरी से अप्रैल तक प्रतिदिन 10,000 से 80,000 नए मामलों की वृद्धि 40 दिनों से भी कम समय में हुई। पिछले सितंबर में इस सफर में 83 दिन लगे थे।

डबल पॉजिटिविटी दर

देश में कोरोना की संक्रमण दर सिर्फ दो हफ्तों से भी कम समय में दोगुनी हो गई है। यानी कुल टेस्ट किए गए सैंपलों में से 16.7 फीसदी सैंपल पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। वहीं, साप्ताहिक औसत 14.3 प्रतिशत है। इससे पहले बीते साल 19 जुलाई को पॉजिटिविटी दर 15.7 प्रतिशत पहुंची थी। 16.7 फीसदी संक्रमण दर होने का मतलब है कि हर छह सैंपल में से एक का पॉजिटिव पाया जाना।

केवल 8 राज्यों में 82 फीसदी मौत

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 503 मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद दिल्ली में 161, छत्तीसगढ़ में 170, यूपी में 127, गुजरात 110, कर्नाटक में 81, पंजाब में 68 और मध्य प्रदेश में 66 लोगों की मौत हुई। इन आठ राज्यों में कुल 1286 मौतें हुईं जो कुल 1570 मौतों का 81.9 फीसदी है।

Related posts

चीन को रास नहीं आ रही भारत की अमेरिका से नजदीकियां

bharatkhabar

आज आखिरी बार जस्टिस दीपक मिश्रा ने संभाली सुप्रीम कोर्ट की कमान, भावुक हुए CJI

mahesh yadav

पश्चिम बंगाल में रैली करते हुए मामता बनर्जी पर बरसें अमित शाह, बोले- ममता ने कांग्रेस छोड़ी, क्या वो दल बदल नहीं था

Aman Sharma