featured यूपी

जेल में बंद IPS अरविंद सेन की पत्नी प्रियंका सेन की कोरोना से मौत

जेल में बंद IPS अरविंद सेन की पत्नी प्रियंका सेन की कोरोना से मौत

अयोध्‍या: उत्‍तर प्रदेश में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव के कारण कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर गांव तक पहुंच चुकी है। अब इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से अयोध्या में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रियंका सेन का निधन हो गया है।

प्रियंका सेन पूर्व सांसद मित्रसेन यादव की बहू और पशुपालन घोटाले मामले में सजा काट रहे आइपीएस अधिकारी अरविंद सेन की पत्नी थीं। उन्होंने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सीने में जकड़न के बाद उन्हें शनिवार देर रात जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया था।

सपा से समर्थित प्रत्याशी थीं प्रियंका सेन यादव

प्रियंका सेन को अयोध्या की हैरिंग्टनगंज तृतीय से समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत सदस्‍य पद की उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा था। जिले में 15 मई को पहले चरण में मतदान हो चुका है, जिसका परिणाम 2 मई को आना है। समाजवादी पार्टी से समर्थित प्रत्याशी प्रियंका सेन यादव इससे पहले ब्लॉक प्रमुख भी रह चुकी थीं।

रामनगरी में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। शनिवार को अयोध्‍या में 179 नए केस मिले थे। इससे पहले यहां पर 15 अप्रैल को भी 174 नए मामले सामने आए थे। वर्तमान में अयोध्‍या में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 9615, ठीक होने वालों की संख्‍या 8298 व एक्टिव केस की संख्‍या 1179 है।

Related posts

आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के बाद अब कर्नाटक सरकार ने घटाया वैट

rituraj

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों में आयकर विभाग की छापेमारी, विवेक ढांड, अनिल टूटेजा के ठिकाने भी शामिल

Rani Naqvi

मेगा वैक्सीनेशन में अधिकारियों का भी हो रहा टीकाकरण, जानिए पूरा शेड्यूल

Aditya Mishra