featured बिज़नेस

LPG Cylinder Price: महंगाई का झटका, मई के पहले दिन LPG सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये से अधिक का इजाफा

LPG सिलिंडर LPG Cylinder Price: महंगाई का झटका, मई के पहले दिन LPG सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये से अधिक का इजाफा

LPG Cylinder Price: महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद कर रहे लोगों फिर एक बार झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में 1 मई यानी आज 100 रुपये से अधिक का इजाफा देखने को मिला है। यह वृद्धि काॅमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर हुई है।

फिलहाल घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत मिली है। बता दें, अभी पिछले महीने यानी एक अप्रैल को काॅमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये का इजाफा हुआ था।

19 किलोग्राम वाला LPG सिलेंडर हुआ महंगा

IOC के अनुसार 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर अगर आज दिल्ली में रिफील करवाने जाएंगे तो आपको 2355.50 रुपये देने पड़ेंगे। 30 अप्रैल तक 2253 रुपये ही खर्च करने पड़ रहे थे। वहीं, कोलकाता में 2351 रुपये की जगह 2455 रुपये, मुंबई में 2205 रुपये की जगह 2307 रुपये अब खर्च करने होंगे। तमिलनाडु के चेन्नई में काॅमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़कर 2406 रुपये की जगह 2508 रुपये हो गई हैं।

घेरलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत

  • मुंबई- 949.50 रुपये
  • दिल्ली- 949.50 रुपये
  • कोलकाता- 976 रुपये
  • चेन्नई – 965.50 रुपये

1 अप्रैल 2022 को 2253 रुपये पर मिला सिलेंडर
बता दें, एक मार्च को 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के रेट में 105 रुपये का इजाफा हुआ था और 22 मार्च को 9 रुपये सस्ता हुआ। वहीं, अक्टूबर 2021 से एक फरवरी 2022 के बीच कामर्शियल सिलेंडर के दाम 170 रुपये बढ़े हैं।

ये भी पढ़ें :-

Weather Forecast Today: 2 मई तक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में चलेगी लू, ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली में 1 अक्टूबर को कामर्शिय सिलेंडर का दाम 1736 रुपये था। नवंबर 2021 में यह 2000 का हुआ और दिसंबर 2021 में 2101 रुपये का हो गया। इसके बाद जनवरी में यह फिर सस्ता हुआ और फरवरी 2022 को और सस्ता होकर 1907 रुपये पर आ गया। इसके बाद 1 अप्रैल 2022 को यह 2253 रुपये पर पहुंच गया था।

 

Related posts

प्रशासनिक अधिकारियों ने मौलानाओं के साथ की बैठक, शब ए बारात पर सड़को पर न निकलने की अपील की

Shubham Gupta

बाराबंकीः मुफ्त राशन वितरण योजना को पलीता लगा रहे हैं कोटेदार और अधिकारी

Shailendra Singh

कोरोना काल के बाद जाने कैसा है इस साल का करवा चौध

Rani Naqvi