featured देश हेल्थ

Coronavirus Case Today : बीते 24 घंटे में देश में मिले कोरोना के 3324 नए मरीज, 40 लोगों ने गवाई जान

863882 up corona case Coronavirus Case Today : बीते 24 घंटे में देश में मिले कोरोना के 3324 नए मरीज, 40 लोगों ने गवाई जान

Coronavirus Case Today : कोरोना केस मिलने का सिलसिला भारत में भी जारी है। पिछले 24 घंटों में इंडिया में कोरोना संक्रमण के 3,324 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, 40 मरीजों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटों में 2,876 लोगों ने दी कोरोना को मात
इसके बाद कोरोना के अब रिकवरी रेट 4,25,36,253 हो गई है। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 30 लाख 79 हजार 188 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक कोविड-19 से 5 लाख 23 हजार 843 मरीज जान गंवा चुके हैं। फिलहाल, देश में 19 हजार 92 कोविड संक्रमितों का इलाज जारी है और पिछले 24 घंटों में इस बीमार को 2,876 लोगों ने मात भी दी है।

देश में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.71%
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.71% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.68% है। इसके अलावा इंडिया में सक्रिय केसलोएड वर्तमान में 19,092 पर है। ओवरऑल सक्रिय मामलों की बात करें तो यह 0.04 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट दर वर्तमान में 98.74 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें :-

LPG Cylinder Price: महंगाई का झटका, मई के पहले दिन LPG सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये से अधिक का इजाफा

Related posts

एमब्रेयर सौदे की सीबीआई जांच करा सकता है रक्षा मंत्रालय

bharatkhabar

उप्र में अलविदा नमाज के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम

bharatkhabar

बिहार: बांका के मदरसे में हुए भीषण विस्फोट पर सवाल ! जानिए पूरा मामला

pratiyush chaubey