देश राज्य

धूम-धड़ाके के साथ कुवि में मनाया गया लोहड़ी उत्सव

Lohadi

कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में शनिवार को पूरे जोश, उत्साह व धूम-धड़ाके के साथ लोहड़ी का उत्सव मनाया गया। विभागों में विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ मिलकर ढोल की थाप पर न केवल नृत्य किया बल्कि सभी के जीवन में समृ़द्धि व खुशहाली के लिए शुभकामनाएं दी। कामर्स विभाग में विद्यार्थियों ने विभाग के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया।

Lohadi
Lohadi

बता दें कि विभाग के सभी विद्याार्थियों, शोधार्थियों के साथ-साथ विभाग के शिक्षकों जिनमें प्रो. नीलम ढांडा, प्रो. तेजेन्द्र शर्मा, डॉ. महाबीर नरवाल, डॉ. अजय सुनेजा, रश्मि तथा प्रबंधन विभाग के प्रो. भाग सिंह बोदला, डॉ. रमेश दलाल, प्रो. अनिल मित्तल आदि मौजूद थे। जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान में भी लोहड़ी पर्व मनाया।

वहीं संस्थान के निदेशक प्रो. एसएस बूरा व अन्य शिक्षकों ने इस मौके पर विद्यार्थियों के साथ लोहड़ी मनाई। विद्यार्थियों ने डीजे की थाप पर जमकर ठुमके लगाए व एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर विभाग के सभी शिक्षक मौजूद थे। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के अन्य विभागों में भी लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया।

Related posts

पहाड़ से लड़ रहे हैं तो चोट लगेगी- शरद यादव

Pradeep sharma

पहले गेंदबाजी करना भारत को पड़ा मंहगा, पाक ने दी 6 विकेट से मात

Srishti vishwakarma

एमपी के मंत्री बोले, बच्चों का कल्याण अकेले सरकार के बस का नहीं

bharatkhabar