featured बिहार

बिहार: घट रहे कोरोना के मामले, 5 जून तक बढ़ सकता है लॉकडाउन

UP: एक दिन में रिकॉर्ड 30,596 नए केस, 129 कोरोना संक्रमितों की मौत

देश के साथ-साथ बिहार में भी कोरोना की रफ्तार अब धीमी होती दिख रही है। करीब 40 दिनों बाद राज्य में 5 हजार से कम संक्रमित मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 4,375 पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर भी घटकर 3.11 फीसदी हो गई है।

एक्टिव केस में आई कमी

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो राज्य में कोरोना के एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। रिकवरी दर 92.80 फीसद पहुंच हो गई है। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ी है, लेकिन कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़ें कम नहीं हो रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले राज्य में पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की जान गई है। जिसके बाद अबतक 4,442 लोगों की जान जा चुकी है।

जिले में कोरोना के हाल

राज्य के कुछ जिले ऐसे हैं जहां अभी भी 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिनमें पटना में 725, मुजफ्फरपुर में 404, समस्तीपुर में 216, बेगूसराय में 197, गया में 190, कटिहार में 185, पूर्णिया में 155, गोपालगंज में 145, पश्चिमी चंपारण में 133, सुपौल में 131, सिवान में 125, पूर्वी चंपारण में 122, मधुबनी में 119, अररिया में 116, मुंगेर में 114 और नालंदा में 100 संक्रमित मिले हैं।

5 जून तक बढ़ सकता है लॉकडाउन

बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन लागू है। वहीं लॉकडाउन के खत्म होने में अब केवल दो ही दिन बचे हैं। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस संबंध में जल्द फैसला लिए जाने की बात कही है। सीएम ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बिहार में 25 मई लॉकडाउन को बढ़ाया गया था। और उसका नतीजा है कि अब मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। हमलोग फिर से आपस में बैठकर आगे के लिए जल्द आवश्यक निर्णय लेंगे।

Related posts

भाजपा कार्यालय का घेराव करेंगे लोक कल्याण मित्र

Shailendra Singh

लोकसभा में पेश किया गया तीन तलाक बिल,  कांग्रेस ने किया विरोध

Ankit Tripathi

परीक्षा में फेल होने पर 12वीं की छात्रा ने की खुदकुशी

Srishti vishwakarma