लाइफस्टाइल

ब्रेकअप होने के बाद, शरीर की इन जगहों पर दिखते हैं साइड इफेक्ट्स

Untitled 28 ब्रेकअप होने के बाद, शरीर की इन जगहों पर दिखते हैं साइड इफेक्ट्स

नई दिल्ली।   जब भी किसी का ब्रेकअप होता है तो जाहिर सी बात है कि उस व्यक्ति का दिल टूटा होगा और उसे काफी तकलीफ होती होगी। हालांकि ब्रेकअप का रिश्ता सिर्फ इमोशन्स से नहीं होता शरीर से भी होता है। इसे आप इस तरह से समझ सकते हैं। अगर आपको किसी तरह का दर्द हो तो क्या आप सही तरीके से काम कर सकते हैं? नहीं… ठीक उसी तरह अगर आपका दिल दर्द से भरा हो तो जाहिर सी बात है कि वह ठीक तरीके से काम नहीं कर पाएगा। आज हम आपको बता रहे हैं कि जब भी कभी किसी का दिल टूटता है तो उस ब्रेकअप का असर उसके शरीर पर देखने को साफ मिलता है।

 

Untitled 28 ब्रेकअप होने के बाद, शरीर की इन जगहों पर दिखते हैं साइड इफेक्ट्स

 

मांसपेशियों में दर्द

एक शोध के मुताबिक ब्रेकअप के बाद मांसपेशियों में सूजन आ सकती है जिससे आपका सिरदर्द बढ़ सकता है और गर्दन में भी अकड़न हो सकती है। इतना ही नहीं आपके पैर इतने स्थिर हो जाते हैं कि न आप सीढ़ियां चढ़ पाते हैं और ना ही कुछ दूर चल पाते हैं। इस स्टडी के मुताबिक 23 प्रतिशत तलाकशुदा कपल्स को कुछ दिन तक चलने में परेशानी होती है। वहीं कुछ को मांसपेशियों में तकलीफ भी होती है।

 

शादी से पहले गर्लफ्रेंड ने मिलिंद सोमन से किया ब्रेकअप, फोटो शेयर कर दोंनों ने बताया क्या है सच्चाई?

 

सीने में दर्द

जब आप ब्रेकअप, डिवॉर्स या किसी गंभीर बात से आहत होते हैं तो क्या आपने महसूस किया है कि ऐसा लगता है मानो आपको चक्कर आ रहा हो और आपके सीने तक हवा पूरी तरह से न पहुंच रही हो? इमोशनल पेन की वजह से सीने में फिजिकल पेन भी हो सकता है और ऐसा महसूस होगा मानो किसी ने आपको सीने में मुक्का मार दिया हो।

 

रिलेशनशिप से जुड़ी ये बातें, किसी से नहीं करनी चाहिए शेयर

ब्रेन में परेशानी

ब्रेकअप या किसी अपने को खोने की तकलीफ की तुलना एक्सपर्ट्स ब्रेन में होने वाली वेदना से करते हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो आपका मस्तिष्क प्यार में मिली अस्वीकृति को उसी तरह से लेता है जिस तरह से कोकेन की प्रबल इच्छा को।

आंखों में सूजन

जाहिर सी बात है ब्रेकअप होने पर जब दिल टूटता है तो इंसान कई रातों तक रोता रहता है, ऐसे में अगली सुबह आपकी आंखों में सूजन आना स्वाभाविक सी बात है। हम आपको बता दें कि आम दिनों में निकलने वाले आंसूओं की तुलना में इमोशनल आंसूओं में पानी और नमक की मात्रा कम होती है। इसका मतलब है कि अगर आप किसी तरह के इमोशनल पेन की वजह से रोते हैं तो आपकी आंखें ज्यादा सूज जाती हैं।

Related posts

नवरात्र में रखे इन बातों का ध्यान-मिलेगा लाभ

mohini kushwaha

जानिए चेहरे से कैसे पता कर सकते हैं बीमारी के बारे में

Rani Naqvi

मिठाइयों में लगा ‘चांदी का वर्क होता है कितना खतरनाक, जानिए पूरी सच्चाई

Rahul