लाइफस्टाइल

नवरात्र में रखे इन बातों का ध्यान-मिलेगा लाभ

nav rules 00000 नवरात्र में रखे इन बातों का ध्यान-मिलेगा लाभ

नई दिल्ली। आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं और इन दिनों में मां के नौ रुपों की पूजा की जाती हैं। लेकिन अगर आपने नियमों का सही रुप से पालन नहीं करते तो इन नवरात्र का असर नहीं दिखेगा इसलिए आपको इन नियमों का सही रुप से पालन करना चाहिए।

नवरात्रि में नौ दिन का व्रत रखने वालों को इस व्रत के दौरान दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए आपको इस बात का खास रखना चाहिए कि आपके घर मे ंकोई भी बाल को ना कटवाएं और पुरुषों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि  दाढ़ी-मूंछ और बाल ना कटवाएं।

nav rules 00000 नवरात्र में रखे इन बातों का ध्यान-मिलेगा लाभ

वैसे तो इन दिनों में नाखून काटना ही नहीं चाहिए पर व्रती को खासतौर पर इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो नाखून भूलकर भी ना काटें।

नौ दिनों तक नाखून नहीं काटने चाहिए. कलश स्थापना करने या अखंड दीप जलाने वालों को नौ दिनों तक अपना घर खाली नहीं छोड़ना चाहिए।

पूजा के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि काले कपड़े ना पहने अगर आप पूजा के दौरान लाल या पीले कपड़े पहनेे तो अच्छा होता हैं।

काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए. व्रत में खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।

महिलाओं को नवरात्रों मे इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें मासिक धर्म के दौरान पूजा ना करें।

किसी का दिल दुखाना नवरात्र में सबसे बड़ी हिंसा मानी जाती है इसलिए इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप किसी का दिल ना दुखाएं।

Related posts

ऑफिस में दिखें स्टाइलिश, ये हैं नायाब टिप्स

rituraj

तो इसलिए लड़के देते हैं पार्टनर को धोखा….

Vijay Shrer

ईस्ट कोस्ट रेलवे में 1216 पदों पर भर्ती

Trinath Mishra