featured देश

एलजी ने मांगा केजरीवाल सरकार के मंत्रियों की विदेश यात्राओं का ब्यौरा

jung Kejriwal एलजी ने मांगा केजरीवाल सरकार के मंत्रियों की विदेश यात्राओं का ब्यौरा

नई दिल्ली। दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग और आम आदमी पार्टी के साथ एक बार फिर टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। उप राज्यपाल की ओर से सभी विभागों के मुखिया को लिखी गई एक चिट्ठी में कहा गया है कि वो इस महीने की 12 तारीख तक ये जानकारी मुहैया कराएं कि कौन सा मंत्री कितनी बार विदेश दौरे कर चुका है और उसके विदेश दौरे पर उस विभाग ने कितना खर्च किया है?

jung Kejriwal

इस ब्योरे में सभी मंत्रियों को यह बताना है कि वे किस देश में गए, किस मकसद से गए, कितने समय तक रहे और उन्होंने किस श्रेणी से यात्रा की। बता दें कि मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन ने हाल ही में वेटिकन सिटी का दौरा किया और वो आज ही देश वापस लौट रहे हैं। सरकार बनने के बाद केजरीवाल का ये पहला विदेश दौरा था।

गौरतलब है कि आप नेताओं की विदेश यात्राओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता विवेक गर्ग को सूचना के अधिकार के तहत जानकारी दी गई। जिसमें सीएम केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन के विदेश दौरे को शामिल किया गया है। इस दौरान कहा गया है कि मंत्रियों के विदेश दौरे पर 40 लाख रूपए का अनुमानित खर्च आया है।

Related posts

पतली कमर चाहिए तो डाइटिंग छोड़िए, तनाव पर कीजिए काबू

Yashodhara Virodai

Uttarakhand: उत्तराखंड की बेटी के बाद अब देवभूमि के लाल ने जीता स्वर्ण पदक, प्रदेश का नाम किया रोशन

Rahul

बासुरीं बजाने से ज्यादा दूध देतीं हैं गाय, भाजपा नेता का यह बयान हो रहा वायरल

Trinath Mishra