Breaking News featured देश

भारत में बाघों और शेरों के बाद अब तेंदुओं की संख्या में वृद्धि, पीएम मोदी ने दी बधाई

number of leopard in india भारत में बाघों और शेरों के बाद अब तेंदुओं की संख्या में वृद्धि, पीएम मोदी ने दी बधाई

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को भारत में 2018 में तेंदुओं की स्थिति शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की. इसके मुताबिक भारत में तेंदुओं की संख्या 2014 में करीब 8,000 थी जो 2018 में बढ़कर लगभग 12,852 से ज्यादा हो गई है.

इसी रिपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सुबह ट्वीट कर खुशी जाहिर की. पीएम ने लिखा- अच्छी खबर है! शेर और बाघ के बाद तेंदुए की संख्या बढ़ जाती है. पशु संरक्षण की दिशा में काम करने वाले सभी लोगों को बधाई. हमें इन प्रयासों को बनाए रखना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे पशु सुरक्षित आवासों में रहें.

आपको बता दें सोमवार को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रिपोर्ट जारी की. उस रिपोर्ट के मुताबिक, तेंदुओं के अलावा देश में बाघों और शेरों की संख्या भी बढ़ी है, जो दिखाता है कि देश अपनी पारिस्थितिकी और जैव विविधता दोनों की अच्छे से रक्षा कर रहा है. उन्होंने कहा कि 2014 में तेंदुओं की संख्या 8,000 थी. बाघों, एशियाई शेरों और अब तेंदुओं की संख्या में वृद्धि दर्शाती है कि भारत किस तरह अपने पर्यावरण, पारिस्थितिकी और जैव विविधता की रक्षा कर रहा है.

प्रकाश जावड़ेकर के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट
प्रकाश जावड़ेकर ने भी इसी लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- यह घोषणा करते हुए खुश हूं कि, भारत में अब 12,852 तेंदुए हैं. जनसंख्या में 60 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि पिछले अनुमान के मुकाबले दर्ज की गई है जो 2014 में जारी की गई थी.

जानकारी के मुताबिक, भारत में 2018 में तेंदुओं की संख्या 12,852 थी, जिनमें से सबसे अधिक 3,421 तेंदुए मध्य प्रदेश में पाए गए. कर्नाटक में इनकी संख्या 1,783 और महाराष्ट्र में 1,690 है. पूर्वोत्तर के पहाड़ी क्षेत्र में सिर्फ 141 तेंदुए पाए गए.

Related posts

वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे: लुढ़की भारत की विश्व रैंकिग, 7 सालों में इतने पत्रकारों ने गंवाई जान

rituraj

जल्द राजधानी लखनऊ में दौड़ेगी मैट्रो

Breaking News

14 सितंबर से शुरू होगा NEET SS 2021 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पोस्टग्रेजुएट मेडिकल डिग्री वाले छात्र कर सकते हैं आवेदन

Nitin Gupta