Breaking News featured देश

AMU के कार्यक्रम को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा- AMU की दीवारों में देश का इतिहास है

9e4ac217 ae2d 4510 9ef9 4b7b96814325 AMU के कार्यक्रम को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा- AMU की दीवारों में देश का इतिहास है

नई दिल्ली। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति शसैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी उपस्थित हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं कि एएमयू के शताब्दी समारोह के इस ऐतिहासिक अवसर पर मुझे अपनी खुशियों के साथ जुड़ने का मौका दिया। जानकारी के लिए बता दें कि कार्यक्रम में पीएम मोदी के शामिल होने पर कुछ छात्र नेता विरोध कर रहे थे। जिसके चलते अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाहर सीआरपीएफ को तैनात किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि ”अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की दीवारों में देश का इतिहास है, यहां से पढ़ने वाले छात्र दुनिया में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। यहां से निकले छात्रों से कई बार विदेश में उनकी मुलाकात हुई, जो हमेशा हंसी-मजाक और शेर-ओ-शायरी के अंदाज में खोए रहते हैं।

एएमयू कैंपस अपने आप में एक शहर की तरह है- प्रधानमंत्री

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ”मुझे बहुत से लोग बोलते हैं कि एएमयू कैंपस अपने आप में एक शहर की तरह है। अनेक विभाग, दर्जनों हॉस्टल, हजारों टीचर-छात्रों के बीच एक मिनी इंडिया नजर आता है। यहां एक तरफ उर्दू पढ़ाई जाती है, तो हिंदी भी। अरबी पढ़ाई जाती है तो संस्कृति की शिक्षा भी दी जाती है। उन्होंने कहा, ”आज एएमयू से तालीम लेकर निकले लोग भारत के सर्वश्रेष्ठ स्थानों के साथ ही दुनिया के सैकड़ों देशों में छाए हैं। एएमयू के पढ़े लोग दुनिया में कहीं भी हों, भारत की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हैं। पीएम मोदी ने कहा, ”कोरोना के इस संकट के दौरान भी AMU ने जिस तरह समाज की मदद की, वो अभूतपूर्व है। हज़ारों लोगों का मुफ्त टेस्ट करवाना, आइसोलेशन वार्ड बनाना, प्लाज्मा बैंक बनाना और पीएम केयर फंड में बड़ी राशि का योगदान देना, समाज के प्रति आपके दायित्वों को पूरा करने की गंभीरता को दिखाता है। प्रधानमंत्री ने कहा, ”बीते 100 वर्षों में AMU ने दुनिया के कई देशों से भारत के संबंधों को सशक्त करने का भी काम किया है। उर्दू, अरबी और फारसी भाषा पर यहां जो रिसर्च होती है, इस्लामिक साहित्य पर जो रिसर्च होती है, वो समूचे इस्लामिक वर्ल्ड के साथ भारत के सांस्कृतिक रिश्तों को नई ऊर्जा देती है।

सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास ये मंत्र मूल आधार है- पीएम मोदी

AMU में पीएम मोदी ने कहा, ”बिना किसी भेदभाव आयुष्मान योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज संभव हुआ। जो देश का है वो हर देशवासी का है और इसका लाभ हर देशवासी को मिलना ही चाहिए, हमारी सरकार इसी भावना के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ”देश आज उस मार्ग पर बढ़ रहा है जहां मजहब की वजह से कोई पीछे न छूटे, सभी को आगे बढ़ने के समान अवसर मिले, सभी अपने सपने पूरे करें। सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास ये मंत्र मूल आधार है। देश की नीयत और नीतियों में यही संकल्प झलकता है।

Related posts

पूर्व पाक NSA का खुलासा, सीमापार आतंकवाद का उदाहरण है मुंबई हमला

Rahul srivastava

पीएनबी घोटाले का आरोपी भगोड़ा मेहुल चौकसी ने अपने पहले वीडियों में कहा- मुझे फंसाया जा रहा है

rituraj

गुरूग्राम में पंखे से लटका मिला महिला का शव, पति गिरफ्तार

Pradeep sharma