featured Breaking News पंजाब राज्य

नेता प्रतिपक्ष ने लगाया अमरिंदर सरकार पर आरोप, नेता वसूल रहे गुंडा टैक्स

kehra नेता प्रतिपक्ष ने लगाया अमरिंदर सरकार पर आरोप, नेता वसूल रहे गुंडा टैक्स

 चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी के नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने एक बार फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोला है। कांग्रेस के नेता जमकर गुंडा टैक्स वसूल रहे हैं और अब तो कांग्रेस शासन में गुंडा टैक्स की रेट भी बढ़ा दिया गया है। खैहरा ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले अकाली दल के नेता गुंडा टैक्स वसुलते थे और कांग्रेस ने इसे चुनावों में इसे मुद्दा भी बनाया, लेकिन अब कांग्रेस के नेता  खुद ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बठिंडा में रिफाइनरी से निकलने वाले ट्रक से लिए जाने वाला गुंडा टैक्स कांग्रेस सरकार में पांच हजार से बढ़कर 20 हजार हो गया है।kehra नेता प्रतिपक्ष ने लगाया अमरिंदर सरकार पर आरोप, नेता वसूल रहे गुंडा टैक्स

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूरे मामले में पहले अकाली नेता शामिल थे अब कांग्रेसी नेता गुंडा टैक्स की वसूली करवा रहे हैं। पठानकोट से निकलने वाले माल की अवैध रूप से सप्लाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी  की तरफ से डीजीपी को भी इस बारे में लिखित में शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्‍होंने कहा कि पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कनाडा के प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान पंजाब केे हितों के बारे में बात करने के बजाए नौ लोगों की लिस्ट देने में ही लगे रहे। उनका आरोप है कि ये लोग देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं।

कैप्‍टन को इसकी जगह पंजाब के मुद्दों पर उनके साथ विचार विमर्श करना चाहिए था। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के उपप्रधान व सुनाम के विधायक अमन अरोड़ा ने कहा है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर पंजाब से दिल्ली में धरना देने जा रहे किसानों को क्यों रोका। केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर दिल्ली जा रहे किसानों को रोककर कैप्टन सरकार ने सिद्ध कर दिया है कि किसानों के मुद्दे पर दोनों सरकारें केवल राजनीति कर रही हैं।

Related posts

संविदा कर्मियों को नियमित करने की फिर उठी मांग

sushil kumar

तेजस्वी से मिले राहुल गांधी, एक साथ होटल में किया लंच…

Breaking News

जानें शरद पूर्णिमा पर आखिर क्यों बनाई जाती है खीर?

Kalpana Chauhan