featured यूपी

संविदा कर्मियों को नियमित करने की फिर उठी मांग

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद संविदा कर्मियों को नियमित करने की फिर उठी मांग

लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की याद दिलाई है। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बीते साल मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने संविदा कर्मियों के नियमितीकरण का मुद्दा उनके समक्ष रखा था। उस समय मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि संविदा कर्मियों के नियमितीकरण के लिए कोई रास्ता जरूर निकाला जाएगा।

एक वर्ष से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद इस प्रकरण को लगातार मुख्य सचिव एवं अन्य सक्षम अधिकारियों के स्तर पर उठाकर कार्यवाही की मांग कर रही है। साल 2020 के अक्टूबर महीने में मुख्य सचिव के साथ हुयी बैठक में यह मुद्दा उठा था और अगस्त 2013 तक रिक्त पद के सापेक्ष निर्धारित अर्हता रखने वाले संविदा कर्मचारियों को जो, 3 साल तक सेवा कर चुके हैं, नियमित करने पर सहमति बनी थी ।

मुख्य सचिव ने सभी विभागों से सूचना एकत्र करने के निर्देश भी दिए थे लेकिन लगभग 7 माह बीत चुके हैं और अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।

उन्होंने मुख्यमंत्री को स्मरण दिलाया है कि विधानसभा चुनाव से पहले संविदा कर्मियों के नियमितीकरण के संबंध में निर्णय अवश्य करा दें । इसका राजनीतिक फायदा चुनाव में मिल सकता है। कर्मचारियों की अन्य मांगों पर भी कार्यवाही के समुचित निर्देश मुख्य सचिव को देने का अनुरोध भी मुख्यमंत्री से संयुक्त परिषद के अध्यक्ष ने किया है ।

Related posts

टाटा संस के पूर्व निदेशक आर कृष्णकुमार का निधन, 84 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Rahul

तैमूर अली खान को मिली गर्लफ्रेंड, घूम रहे हैं यहां

mohini kushwaha

ग्राहक बन लूटेरों ने दिया वारदात को अंजाम

piyush shukla