देश राज्य

लातेहार: पुलिस को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर

Naxalite

रांची। लातेहार जिला अंतर्गत मनिका और हेरहंज थाना के बॉडर बड़गांव जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है। एनकाउंटर में पांच नक्सली ढेर हो गए। पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी है।बुधवार को आईजी अभियान सब पुलिस प्रवक्ता आशीष बत्रा ने बताया कि घटनास्थल से तीन एके 47, एक इंसास और एक रायफल बरामद हुई है। मारे गए नक्सलियों में दो की पहचान कर ली गई है।

naxalite, blasted, community building, gaya, district, bihar
naxalite blasted

बता दें कि इनके नाम शिवलाल और सरवन हैं। इन दोनों पर सरकार ने पांच लाख के ईनाम रखे थे। पुलिस के अनुसार, बुधवार की सुबह लातेहार के पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि बड़गांव के जंगल में कुछ नक्सली मौजूद हैं। उसी के आधार पर सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें पांच नक्सली मारे गए हैं। वहीं पूरे एरिया में सर्च अभियान अभी जारी है।

Related posts

आज शुरू होगी सीबीएसई के मेजर विषयों पर परीक्षा, कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के दिए निर्देश

Rahul

झारखंड: कुत्ते के काटने के बाद शख्स पहुंचा अस्पताल, एंटी रैबीज की जगह लगा दी कोरोना की तीसरी डोज

Rahul

आईएएस उतीर्ण कर चुके दो युवाओं से मिले एलजी

Rajesh Vidhyarthi