Breaking News देश

अरुण शौरी के आरोप से उठा सवाल, मन की बात पुूस्तक का कौन है लेखक?

arun shouri अरुण शौरी के आरोप से उठा सवाल, मन की बात पुूस्तक का कौन है लेखक?

नई दिल्ली। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर लिखी गई किताब पर बीजेपी के पूर्व नेता अरुण शौरी ने सवाल खड़े किए हैं। आपको बता दें कि पिछले साल 25 मई को राष्ट्रपति भवन में दो किताबे लॉन्च की गई थी। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मन की बात: ए सोशल रिव्यूलेशन ऑन रेडियो और मार्चिंग विद ए बिलियन: एनालाइजिंग नरेंद्र मोदीज गवर्नमेंट इन मिड टर्म नाम की दो किताबे लॉन्च की थी। इन किताबों को लेकर ही अरुण शौरी ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

दरअसल इनमें से एक किताब के लेखक राजेश जैन को तो दूसरी किताब के लेखक उदय माहुरकर को बताया गया था, लेकिन अरुण शौरी का कहना है कि मन की बात किताब को राजेश जैन ने नहीं लिखा है इसका लेखक कोई और है। उन्होंने कहा कि जैन मेरे दोस्त हैं उन्होंने ही मुझे बताया कि उन्हें रिलीज कार्यक्रम में झूठ बोलकर लाया गया था और एक भाषण पढ़ने को दिया गया था। वहीं राजेश जैन ने भी शैरी के आरोपों का समर्थन किया है। arun shouri अरुण शौरी के आरोप से उठा सवाल, मन की बात पुूस्तक का कौन है लेखक?

राजेश जैन का कहना है कि मैं मन की बात पुस्तक का लेखक नहीं हूं,लेकिन खुद को इस किताब का लेखक देखकर मैं हैरान रह गया। उन्होंने कहा कि ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन के साथ काम करते थे और ये संस्था पीएम मोदी के मन की बात को आयोजित करवाती थी। हालांकि राजेश जैन का कहना है कि उनका किताब के साथ कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि पीएमओ द्वारा मुझे कार्यक्रम में बुलाया गया था, वहां देखा कि कार्ड पर मेरा नाम बतौर लेखक छापा गया है, मैंने कार्यक्रम में स्पष्ट कर दिया कि मैं लेखक नहीं हूं।

इसके बावजूद पीआईबी की वेबसाइट और पीएम मोदी की वेबसाइट में अभी भी उनका नाम बतौर लेखक दिखाया जा रहा है।” राजेश जैन ने कहा कि उन्हें नहीं पता इस किताब किसने लिखा है और उन्हें लेखक क्यों बताया गया। पीआईबी के वेबसाइठ पर इस किताब से जुड़े तीन प्रेस रिलीज मौजूद हैं। 25 मई 2017 की पहली प्रेस रिलीज में कहा गया है कि यह किताब राजेश जैन की है। अगले दिन जारी की गई प्रेस रिलीज में भी लिखा गया है कि यह किताब राजेश जैन द्वारा लिखी गई है।

Related posts

नरेंद्र मोदी के साथ ही सभी बायोपिक फिल्मों की लांचिंग पर लगी रोक

bharatkhabar

19 साल की पीड़िता लड़की के साथ बलात्कार,पुलिस जुटी छानबीन में

Trinath Mishra

कोहरे ने ग्रेटर नोएडा में दो बच्चों सहित लीली ली छ: जिंदगियां

Trinath Mishra