featured देश राज्य

झारखंड: कुत्ते के काटने के बाद शख्स पहुंचा अस्पताल, एंटी रैबीज की जगह लगा दी कोरोना की तीसरी डोज

corona झारखंड: कुत्ते के काटने के बाद शख्स पहुंचा अस्पताल, एंटी रैबीज की जगह लगा दी कोरोना की तीसरी डोज

झारखंड के पलामू जिले के स्वास्थ्य केंद्र से लापरवाही का मामला सामने आया है। बता दें कि एक शख्स को कुत्ते के काटा था, जिस पर स्वास्थ्य कर्मी ने रैबीज का टीका लगाने की जगह कोविड-19 वैक्सीन लगा दी। इस घटना के सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं।

जानकारी के अनुसार शनिवार को 50 साल के राजू सिंह नाम के शख्स को कुत्ते ने काट लिया, जिसके बाद वो पाटन प्रखण्ड मुख्यालय स्वास्थ्य केन्द्र पर एंटी रैबीज का टीका लगवाने आया था। लेकिन वहां स्वास्थयकर्मी ने उसे गलती से कोविड-19 की वैक्सीन लगा दी। आपको बता दें कि घायल राजू सिंह को पहले ही कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक लग चुकी हैं।

स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई
इस मामले पर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सह-सिविल सर्जन, अनिल कुमार ने कहा कि ये ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी की सरासर लापरवाही का मामला है। उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दोषी पाए जाने पर स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

मुख्य सचिव ने पीपल का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

sushil kumar

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए यूपी में बैठकों का दौर शुरू, बीजेपी ने की कोर ग्रुप बैठक

Rani Naqvi

शराबियों के लिए बुरी खबर: मिजोरम में लागू होगी पूर्ण शराबबंदी

bharatkhabar