Breaking News featured देश

500 के नए नोटों की छपाई बढ़ाई गई हैः शक्तिकांत दास

Shaktikant das 500 के नए नोटों की छपाई बढ़ाई गई हैः शक्तिकांत दास

सरकार द्वारा जारी किए गए नोटबंदी के नियमानुसार 15 दिसंबर यानि आज आधी रात के बाद से 500 के पुराने नोटाें का चलन भी समाप्त हो जाएगा, इससे पहले सरकार ने 1000 के नोटों को बंद कर दिया था। आज रात से 1000 के बाद अब 500 के नोटों का भी इस्तेमाल सिर्फ बैंको में जमा किया जा सकता है। सरकार की तरफ से जारी नियमों के अनुसार नोटों को जमा करने की आखिरी अवधि इस महीने की 30 तारीख है। शक्तिकांत दास ने कहा है कि लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है।

shaktikant-das

                   प्रेसवार्ता में यह रही बड़ी बातें-

  • 500 के और नोटों की छपाई ज्यादा मात्रा में की जा रही है
  • 100 और 50  के भी नए नोट छापे जा रहे हैं
  • ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा मात्रा में नोट भेजे जा रहे हैं
  • बैंको पर रखी जा रही है कड़ी नजर
  • लोग 2000 के नोटों को सर्कुलेशन में नहीं ला रही है

 

Related posts

UP: बांदा जेल की किस बैरक में मुख्‍तार अंसारी, कितनी है सुरक्षा, जानिए पूरी डिटेल्‍स  

Shailendra Singh

सपा में घमासान खत्म, एक ही साईकिल पर सवार दिखेंगे ‘चाचा-भतीजे’

Rahul srivastava

पौष्टिक आहार न मिलने से प्रतिरोधक क्षमता होती है कम, बढ़ता है टी.बी का खतरा

bharatkhabar