featured Breaking News देश बिहार राज्य

लालू-तेजस्वी से पूछताछ करेगी सीबीआई, समन जारी

lalu and tejaswi लालू-तेजस्वी से पूछताछ करेगी सीबीआई, समन जारी

रेलवे जमीन आवंटन मामले में आरजेडी प्रमुख लालू यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सीबीआई की तरफ से फिर परेशानियों का सामना करना पड़ा है। सीबीआई ने लालू और तेजस्वी यादव पर पूछताछ के लिए समन जारी किया है। सीबीआई के लालू और तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए तलब किया है। जिसमें 11 सितंबर को लालू और 12 सितंबर को तेजस्वी को सीबीआई के सामने पेश होना है।

lalu and tejaswi लालू-तेजस्वी से पूछताछ करेगी सीबीआई, समन जारी
lalu and tejaswi

बता दें कि लालू यादव पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने करीबियों को रेलवे हेरिटेड बीएनआर होटल को लीज पर बेचा था। यह उस वक्त हुआ जब लालू यादव रेल मंत्री थे। यह होटल इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह अंग्रेजों को जमाने के बनाए गए थे। लेकिन अंग्रेजों के जमाने में बनाए गए ऐतिहासिक होटलों को पूरी तरह से बदल दिया गया है। आरोप लगाया गया है कि लीज पर होटलों को देने के बाद जितनी राशि राज्य सरकार को मिलनी चाहिए उतनी राशि नहीं दी गई है।

लालू और उनके परिवार के खिलाफ बेनामी संपत्ति पर एक हजार करोड़ रुपयों का मामला चल रहा है। बताया जा रहा है कि लीज पर होटलों को लालू यादव ने कुछ व्यवसाइयों और कुछ अपने करीबियों को दिए हैं। 60 साल के लिए पटना फेमस होटल चाणक्य के संचालक हर्ष कोटर को लीज पर दिया गया है। आपको बता दें कि बेनामी संपत्ति को लेकर लालू यादव पर लगातार सीबीआई अपना शिकंजा कस रही है। ऐसे में अब लालू यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पेश होने के लिए कहा गया है।

Related posts

स्थापना दिवस पर बोले शाह, सांप-नेवला-बिल्ली एक साथ लड़ रहे चुनाव

lucknow bureua

सन् 2041 तक पृथ्वी के निकट नहीं आएगा Asteroid

Trinath Mishra

योगी सरकार ने बनाई नई स्पेशल फोर्स, बिना वारंट गिरफ्तार करने का अधिकार

Samar Khan