Breaking News featured देश

स्थापना दिवस पर बोले शाह, सांप-नेवला-बिल्ली एक साथ लड़ रहे चुनाव

12 3 स्थापना दिवस पर बोले शाह, सांप-नेवला-बिल्ली एक साथ लड़ रहे चुनाव

मुंबई। केंद्र के साथ-साथ देश के 21 राज्यों की सत्ता पर काबिज बीजेपी का आज 39वां स्थापना दिवस है। इस अवसर पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुंबई में लाखों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि जब बाढ़ आती है तो हर जंगल में हर कोई पेड़ गिर जाता है और वट वृक्ष खड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि जब बाढ़ आती है तो सांप-नेवला-बिल्ली सब अपने आप को बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ जाते हैं। शाह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी की बाढ़ के डर से सांप-नेवला-बिल्ली एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं। 12 3 स्थापना दिवस पर बोले शाह, सांप-नेवला-बिल्ली एक साथ लड़ रहे चुनाव

बीजेपी अध्यक्ष ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की 21 राज्यों में सरकार है। 2019 में एक बार फिर बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। शाह ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी का स्वर्ण काल नहीं है। बीजेपी का स्वर्ण काल तब आएगा जब पश्चिम बंगाल,ओडिशा और 2019 में बीजेपी की सरकार बनेगी। इसके साथ ही शाह ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वह हमसे चार साल का हिसाब पूछ रहे हैं और देश की जनता उन से चार पीढ़ी का हिसाब मांग रही है।

शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में किसान फसल का उचित दाम मांगते-मांगते थक गए लेकिन उन्होंने नहीं दिया। अब मोदी सरकार ने फसल का डेढ़ गुना मूल्य देने का फैसला किया है। शाह ने कहा कि बीजेपी कभी आरक्षण को हटाने वाली नहीं है और इतना ही नहीं राहुल जी, अगर आप हटाओगे तो भी भाजपा आपको हटाने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी 10 सदस्यों से शुरू हुई थी, आज 11 करोड़ सदस्य हैं। पहले हमारे 2 लोकसभा सदस्य थे लेकिन आज अकेले दम पर बहुमत की सरकार चला रहे हैं।

Related posts

सीएम ने किया एलिवेटेड रोड का उद्घाटन, दिल्ली-गाजियाबाद की दूरी हुई कम

lucknow bureua

सीबीआई विवाद के बीच केजरीवाल का ट्वीटर वार, पीएम मोदी को घेरा

mahesh yadav

उत्तराखंड: 3 जिलों में खुलेंगे नए महाविद्यालय, सीएम धामी ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

Neetu Rajbhar