featured देश बिहार

विधायक तोड़ने का काम कर रहे थे लालू यादव- सीएम नीतीश

lalu nitish 2 विधायक तोड़ने का काम कर रहे थे लालू यादव- सीएम नीतीश

बिहार। बिहार की राजनीति इन दिनों काफी गर्मा रखी है। लगातार आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। महागठबंधन तोड़ कर अलग हुए जेडीयू प्रमुख सीएम नीतीश कुमार ने फिर से आरडेडी सुप्रीमो लालू यादव पर बड़ा तंज कसा है। सोमवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने लालू यादव के बारे में कहा है कि वह पार्टी में विधायक तोड़ने का काम करते थे। उन्होंने कहा है कि महागठबंधन तोड़ने से 15 दिन पहले भी उन्होंने विधायक तोड़ने का काम किया।

lalu nitish 2 विधायक तोड़ने का काम कर रहे थे लालू यादव- सीएम नीतीश
nitish attack to lalu yadav

लेकिन अभी तक आरजेडी की तरफ से सीएम के तंज पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा था कि लालू यादव विधायकों को प्रलोभन दिया करते थे। उनके अनुसार पार्टी पर महागठबंधन के लिए पानी फेर देना उन्हें मंजूर नहीं था। वही ऐसा पहली बार नहीं था कि सीएम नीतीश कुमार ने सार्वजनिक मंच पर लालू यादव और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। इससे पहले भी बिहार की राजनीतिक गलियारे में महागठबंधन टूटने के बाद आरोप-प्रत्यारोप कई बार लगाए जा चुके हैं।

आपको बता दें कि जेडीयू राजनीतिज्ञ द्वारा यह बात कही गई थी कि लालू यादव पार्टी में दरार डालने की कोशिश में लगे हुए हैं और वह पार्टी का विभाजन करने में लगे हुए हैं। वही दूसरी तरफ बिहार में सृजन घोटाला सामने आने के बाद अब विपक्षी नेता सीएम नीतीश कुमार तथा बीजेपी को घेरने में लगे हुए हैं। इस मामले में आरजेडी सदस्य तथा लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने सोमवार को सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ काफी प्रदर्शन भी किया था। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की भी मांग की गई है।

Related posts

क्या टैल्कम पाउडर से कैंसर हो सकता है? जाने

mohini kushwaha

श्रम राज्य मंत्री ने कहा, श्रमिकों के हितों की रक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है

mahesh yadav

राम भक्तों का इंतजार होने वाला है खत्म, जानिए कब बनकर तैयार होगा राम मंदिर

Aditya Mishra