featured धर्म यूपी

राम भक्तों का इंतजार होने वाला है खत्म, जानिए कब बनकर तैयार होगा राम मंदिर

राम भक्तों का इंतजार होने वाला है खत्म, जानिए कब बनकर तैयार होगा राम मंदिर

अयोध्या: भव्य राम मंदिर का इंतजार लंबे समय से हो रहा है, न्यायालय के आदेश के बाद अब मंदिर निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद रामलला अस्थाई मंदिर से निकल कर नए स्थान पर विराजमान होंगे।

2024 तक पूरा होगा निर्माण कार्य

खबरों के अनुसार राम मंदिर का निर्माण कार्य 2024 तक पूरा हो जाएगा। पिछले दिनों जब भूमि पूजन का काम किया जा रहा था तो मंदिर निर्माण से जुड़ी कई संभावनाएं बाहर आई थी। जानकार यह भी बता रहे थे कि मंदिर परिसर काफी भव्य बनाया जा रहा है, ऐसे में इसे बनाने में लंबा समय लगेगा। अब खबरों के अनुसार 2024 तक पूरा मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।

तीन अलग-अलग तरह के पत्थरों का इस्तेमाल

लंबे इंतजार के बाद भव्य मंदिर का निर्माण पूरी गंभीरता के साथ किया जा रहा है। इसके लिए मंदिर ट्रस्ट सारे इंतजाम कर रहा है, राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में तीन अलग-अलग तरह के पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा। अभी नींव भराई का काम चल रहा है, जिसमें 5 फीट तक का काम पूरा कर लिया गया है।

आपको बता दें कि मंदिर परिसर 400 फीट लंबा, 300 फीट चौड़ा होगा। इसे बनाने के लिए किसी तरह की कमी नहीं बरती जा रही है। नींव के निर्माण क्षेत्र में अभी 4 परत बिछाई जा चुकी हैं, कुल 40-45 ऐसी ही परत बिछाई जाएंगी। महामारी के बीच कुछ दिन काम प्रभावित हुआ था लेकिन अब एक बार फिर तेजी से निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

Related posts

कर्नाटक में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, भू-स्खलन से 9 की मौत-कई घायल

pratiyush chaubey

कंटेनर और बैन की भीषण टक्कर, एक की मौत, चार घायल

Rahul srivastava

राजस्थान में अब तक 57 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या 2524 पहुंची

Shubham Gupta