featured देश

तीन तलाक: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मिलेगा इन सवालों का जवाब

teen talak 2 तीन तलाक: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मिलेगा इन सवालों का जवाब

इन दिनों तीन तलाक पर देश में काफी गर्मा गर्मी का माहौल देखा जा रहा है। तीन तलाक को लेकर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे अपना अहम फैसला सुना सकता है। तीन तलाक का मुद्दा अब इतना बढ़ चुका है कि इस मामले में सरकार तथा सुप्रीम कोर्ट को दखल देना पड़ रहा है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि-

1. तीन तलाक मामले में कोर्ट या संसद दखल दे सकता है या नहीं ?

2. तील तलाक इस्लाम का हिस्सा है या नहीं ?

3. तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं के मौलिक अधिकारों का हनन होता है या नहीं ?

teen talak 2 तीन तलाक: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मिलेगा इन सवालों का जवाब
teen talak

आपको बता दें कि दी सरकार द्वारा दिए गए हलफनामें में यह साफ तौर पर कहा गया है कि वह तीन तलाक को मान्य नहीं मानती हैं और वह इसे जारी रखने के पक्ष में नहीं है। हलफनामें में यह साफ कहा गया है कि वह तीन तलाक को वैध नहीं मानती है। वही शायरा बानो ने तीन तलाक को लेकर कोर्ट में अर्जी भी दाखिल की थी। इस दौरान उनकी तरफ से यह कहा गया था कि तीन तलाक इस्लाम का हिस्सा है ही नहीं।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मुद्दे पर फैसला सुनाने के लिए पांच धर्मों के जज बैठे हुए हैं। वह हिंदू, मुस्लिम, सिख, क्रश्चिएन तथा पारसी हैं। खंड पीठ में जस्टिस यूयू ललित (हिंदू), जस्टिस अब्दुल नजीर (मुस्लिम), चीफ जस्टिस जेएस खेहर (सिख), जस्टिस कुरियन जोसफ (क्रिश्चिएन), जस्टिस रोहिंग्टन एफ नरीमन (पारसी) हैं।

बता दें कि 15 अगस्त के दिन लाल किले से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भी तीन तलाक के मुद्दे पर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि तीन तलाक के कारण कई मुस्लिम महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने तीन तलाक के खिलाफ आंदोलन कर रही महिलाओं की अभिनंदर किया था। केंद्र सरकार तीन तलाक के मुद्दे पर काफी गंभीर है। अगर मुस्लिम महिलांओं की माने तो उनका कहना है कि उन्हें केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट से काफी उम्मीदें हैं। अगर बात की जाए तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं की तो उनका कहना है कि इस्माल में तीन तलाक जैसी कोई चीज ही नहीं है।

Related posts

बीजेपी अध्यक्ष और संघ प्रमुख तय करेंगे राष्ट्रपति के लिए एनडीए का उम्मीदवार कौन ?

piyush shukla

केंद्रीय सूचना आयोग ने मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों के खुलासे के दिए आदेश

bharatkhabar

बिहार में भीषण रेल हादसा 6 लोगों की मौत ! 8 गंभीर रूप से घायल। जांच के आदेश

Rani Naqvi