बिहार

प्रशांत के ट्वीट पर भड़के लालू, बोले लोगों ने भगवान से गांधी तक को नहीं छोड़ा

lalu prasad yadav प्रशांत के ट्वीट पर भड़के लालू, बोले लोगों ने भगवान से गांधी तक को नहीं छोड़ा

पटना। प्रशांत भूषण के ट्वीट और फिर उस पर सफाई की आलोचना हर पार्टी कर रही है ऐसे में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की भी टिप्पणी सामने आई है। लालू ने कहा कि देश में सब लोगों के मन में जो आता है वो बोलते है। लोग भगवान से लेकर गांधी जी तक को नहीं छोड़ते। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर गांधी जिंदा होते तो कुछ लोग उन्हें भी मुंह पर ही बोल जाते।

lalu prasad yadav प्रशांत के ट्वीट पर भड़के लालू, बोले लोगों ने भगवान से गांधी तक को नहीं छोड़ा

बता दें कि रविवार को एट ट्वीट करके प्रशांत भूषण लगातार विरोधियों के निशाने पर है और उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। हालांकि आज सुबह उन्होंने इस मामले पर सफाई करते हुए कई ट्वीट भी किए लेकिन ऐसा करना भी उनकी मुश्किले कम करते हुए नहीं दिखाई दे रहा। इम मामले के सामने आते ही लखनऊ के हजरतगंज थाने में कांग्रेस के प्रवक्ता ने मामला दर्ज कराया है तो वहीं साधु समाज में भी कड़ी आलोचना की जा रही है।

वहीं इस मामले को बढ़ता हुआ देख स्वराज अभियान उनके बचाव में उतर आया है। उनका कहना है कि ये ट्वीट यूपी रोमियो विंग को लेकर है। जिस गलत तरीके से एंटी रोमियो काम कर रहा है वो महिलाओं और पुरुषों के संबंधों पर सवाल खड़े कर सकता है।

Related posts

नाव हादसा : डिजनीलैंड के मालिक और नाविक के ठिकाने पर छापेमारी

Anuradha Singh

मातम में बदला खुशी का माहौल, बारात से लौट रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

Rani Naqvi

उमा भारती की सौगात, गाइड बांध के निर्माण के लिए 62 करोड़

Anuradha Singh