बिहार

नाव हादसा : डिजनीलैंड के मालिक और नाविक के ठिकाने पर छापेमारी

bihar 10 नाव हादसा : डिजनीलैंड के मालिक और नाविक के ठिकाने पर छापेमारी

पटना। मंकर सक्रांति के पावन पर्व पर गंगा नदी में हुए नाव हादसे के मामले में पुलिस टीम ने गुरुवार को डिजनीलैंड के मालिक और नाविक के ठिकाने पर छापेमारी की । टीम ने डिजनीलैंड के मालिक राजीव वर्मा के आवास पटना के राजीव नगर मोहल्ले के कृष अपार्टमेंट व पीरबहोहर थाना के रानी घाट में नाविक अशोक राय के ठिकाने पर छापेमारी की। दोनों फरार थे।

bihar 10 नाव हादसा : डिजनीलैंड के मालिक और नाविक के ठिकाने पर छापेमारी

नाव हादसे की प्राथमिकी सोनपुर थाने में दर्ज कराई गई है । पुलिस यह पता लगाना चाहती है कि आखिर किसके कहने पर राजीव ने दियारा में डिजनीलैंड लगाया था । उसने आदेश कहां से लिया । सोनपुर पुलिस इसके पहले जहाज के सभी पांचों स्टाफ का लिखित बयान दर्ज कर चुकी है । सरकार के आदेश पर आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को नाव हादसे की जांच का जिम्मा मिला हैं । विदित हो कि 14 जनवरी को पटना के गांघी घाट के समाने छपरा जिले में सोनपुर अन्तर्गत संबलपुर दियारे में पतंग उत्सव का आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा हुआ था । पटना लौटने के क्रम में गंगा नदी में क्षमता से अधिक सवार लोगों से भरी नाव पलट गई थी और इस हादसे में 24 लोगों की मौत नाव डूबने से हो गई थी । फिलहाल पुलिस टीम और आपदा प्रबंधन की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है ।

Related posts

प्रत्येक पंचायत में स्थापित होंगे 5 हॉटस्पॉट,गांव-टोले में मिलेगी इंटरनेट की सुविधा- उपमुख्यमंत्री

Rani Naqvi

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बिहार की बेबी रानी बनीं कनाडा की एक दिन की हाई कमिश्नर

rituraj

एससी/एसटी एक्ट मामले में अध्यादेश लाये केंद्र सरकार: श्याम रजक

Rani Naqvi