राजस्थान

मारवाड़ में गर्मी से झुलसे लोग, पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

गर्मी मारवाड़ में गर्मी से झुलसे लोग, पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

जोधपुर। मारवाड़ में अब दिन के साथ रात का तापमान भी बढ़ने लगा है। यहां दिनों-दिन तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। सुबह सूरज चढ़ने के साथ ही तेज धूप व गर्मी का अहसास होने लग जाता है। जोधपुर में पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। सोमवार को सुबह से ही तेज धूप ने बेचैनी बढ़ा दी। सुबह से ही तेज गर्मी थी जिससे लोग परेशान हुए।

गर्मी मारवाड़ में गर्मी से झुलसे लोग, पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

दोपहर में तल्ख धूप के चलते शहर के मुख्य बाजार व सड़कों पर सन्नाटा रहा। लोग अपने-अपने तरीके से धूप से बचाव के जतन करते दिखे। घर में पंखे-कूलर भी अभी से गर्म हवा फेंकने लग गए है। यहां दिन के साथ रात का तापमान भी बढ़ रहा है। सोमवार को जोधपुर शहर में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

छांव तलाश रहे लोग

तेज धूप से बचने के लिए लोग छांव की तलाश कर रहे हैं। गांवों से आने वाले लोग भी अपने कामकाज निपटाने के बाद पार्कों में छाया की तलाश में रहते हैं। गर्मी का असर बाजार में दुकानों पर भी दिखाई पड़ रहा है और ग्राहकों की कमी के चलते दोपहर में अधिकांश दुकानदार कूलर-पंखे के आगे सुस्ताते नजर आते है।

ठंडे पेय की दुकानें सजी

गर्मी के चलते शहर में जगह-जगह पेयजल, ठंडे पेय-पदार्थों, ज्यूस, कोल्ड ड्रिंक्स आदि की दुकानें खुल गई है। वहीं इन दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ रहने से रौनक रहती है। लोग अपने परिवार के साथ शाम को बाजारों में निकलते है और ठंडे पेय-पदार्थ का मजा लेते दिखाई देते है।

Related posts

Rajasthan: 10 वर्षीय लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने थाने में की खुदकुशी

Rahul

धूंधेश्वरधाम पर्यटन स्थल पर 70 प्रतिशत विकास कार्य हो पूरा हुआ

mahesh yadav

संविधान दिवस पर कैदियों को दिलाई गई शपथ, उपकारागृह बहरोड़ में एक दिन के लिए लगाया गया जागरूकता शिविर

Trinath Mishra