featured देश

जाने क्यों बीजेपी के पक्ष में अजित पवार ने 21 मिनट में किए थे बैक टू बैक ट्वीट

ajit pavar जाने क्यों बीजेपी के पक्ष में अजित पवार ने 21 मिनट में किए थे बैक टू बैक ट्वीट

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक का सिलसिला जारी है। रातो-रात भले राज्य में फडणवीस सरकार बन गई हो, लेकिन बहुमत को लेकर पूरी पिक्चर अभी तक साफ नहीं हो पाई है। वहीं, राजनीतिक दल ताल ठोक कर बहुमत के नंबर होने की बात कह रहे हैं लेकिन डिप्टी सीएम अजित पवार की गतिविधियों के चलते कोई भी फ्रंटफुट पर नहीं खेल रहा है। डिप्टी सीएम बनने के एक दिन बाद यानी रविवार को अजीत पवार ने एक बार फिर महाराष्ट्र में सियासी समीकरण साधने वालों को सकते में डाल दिया। ट्विटर के जरिए अजित पवार ने जो पठकथा रची, उससे अटकलों का बाजार गरमा गया। 

बता दें कि अजित पवार ने 21 मिनट के अंदर बीजेपी के फेवर में 21 रिट्वीट किए, जबकि शाम 5.02 बजे दो ट्वीट NCP के साथ होने को लेकर किया। ये सभी पोस्ट ट्विटर वेब ऐप के जरिए किए गए थे। वहीं, 22 नवंबर से पहले उन्होंने ज्यादतर ट्वीट आईफोन से किए थे। 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद से अजित पवार ने ज्यादातर ट्वीट आईफोन से किए। उन्होंने इस दौरान करीब 55 ट्वीट किए। अजित पवार ने ट्विटर वेब ऐप के जरिए रविवार की शाम को बीजेपी के फेवर वाले 21 ट्वीट में करीब 163 शब्दों का इस्तेमाल किया। 

वहीं, 5.02 बजे शाम को NCP को लेकर किए गए दो ट्वीट में करीब 63 शब्द लिखे गए थे। इसी महीने ट्विटर ने एक नया फीचर रोलआउट किया था। इसके जरिए यूजर्स अपने ट्वीट्स को शेड्यूल कर सकते हैं। इस फीचर को फिलहाल ट्विटर वेब ऐप पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, अजित पवार ने रविवार को ट्विटर वेब ऐप के जरिए ही सभी 23 पोस्ट किए थे। ऐसे में उनके ट्वीट्स से उनके स्टैंड का अंदाजा लगाना अभी मुश्किल है।

24 नवंबर को अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं का ट्विटर पर आभार व्यक्त किया था। इसके अलावा उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने परिचय को अपडेट करते हुए नाम के नीचे पद के स्थान पर उप-मुख्यमंत्री महाराष्ट्र लिखा। हालांकि इसके बाद जो उन्होंने ट्वीट किया, उससे राज्य में सियासी हलचल बढ़ गई। पीएम मोदी सहित बीजेपी नेताओं का आभार जताने के बाद अजित पवार ने एक अन्य ट्वीट में लिखा था, ‘मैं एनसीपी में हूं और हमेशा एनसीपी में ही रहूंगा और शरद पवार साहेब हमारे नेता हैं। हमारे बीजेपी-एनसीपी गठबंधन महाराष्ट्र में अगले पांच साल के लिए स्थिर सरकार देगी, ये सरकार राज्य और लोगों के कल्याण के लिए गंभीरता से काम करेगी।

साथ ही भतीजे के ट्वीट के बाद एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने भी अपने अंदाज में ट्विटर पर जवाब दिया। शरद पवार तुरंत ट्वीट कर दो टूक कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। उन्होंने अजित पवार के बयान झूठा और भ्रम फैलाने वाला बताया था। राज्य में मचे सियासी घमासान के बीच रविवार रात महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। सरकार बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच ये पहली बैठक थी। यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। इस दौरान दोनों नेताओं ने किसानों की समस्याओं और उनको अतिरिक्त मदद देने को लेकर चर्चा की।

Related posts

बीएचपी के इस्तीफे के बाद तोगड़िया ने लॉन्च किया अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद

Ankit Tripathi

यूपी में व्यवसायिक विस्तार करने की ओर अग्रसर वॉलमार्ट, 6 नए स्टोर खेलने का प्रस्ताव

Trinath Mishra

जानिए आज कितना बदल गया कश्मीर?

Mamta Gautam