featured देश राज्य

बीएचपी के इस्तीफे के बाद तोगड़िया ने लॉन्च किया अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद

vhp बीएचपी के इस्तीफे के बाद तोगड़िया ने लॉन्च किया अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद

नई दिल्ली: वीएचपी से इस्तीफा दे चुके प्रवीण तोगड़िया ने आज अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद को लॉन्च किया। प्रवीण तोगड़िया एएचपी के अध्यक्ष होंगे। उन्होंने वीएचपी के पैटर्न पर ही कई संगठन- राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय किसान परिषद, राष्ट्रीय मजदूर परिषद, राष्ट्रीय छात्र परिषद और राष्ट्रीय महिला परिषद और युवतियों के लिए ओजस्विनी संगठन का गठन किया है।

vhp बीएचपी के इस्तीफे के बाद तोगड़िया ने लॉन्च किया अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद

वहीं एएचपी संगठन की लॉन्चिंग के मौके पर तोगड़िया समर्थक खास पहनावे में नजर आए। जिन पर ‘हिंदू ही आगे’ लिखा था। साथ ही अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मंच पर भारत माता, गौ माता, भगवान गणेश के साथ अशोक सिंघल की तस्वीर लगी हुई थी।

‘टीम बदली लेकिन तेवर नहीं’

लॉन्चिग के दौरान एएचपी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि मेरा संगठन 1964 से चल रहा है। और यह संगठन अपने लक्ष्य पर लगातार आगे बढ़ रहा है। यह नई टीम बनी है और वह अपना काम करेगी। उन्होने कहा, ”टीम बदली लेकिन तेवर नहीं बदले हैं। लोग आते जाते रहे हैं।”

‘सरकारी संस्था बनाने की साजिश’

आपको बता दें कि तोगड़िया की नाराजगी के बावजूद हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल विष्णु सदाशिव कोकजे को वीएचपी का अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। इसी साल अप्रैल में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) में चुनाव कराए गए थे। कोकजे ने तोगड़िया के करीबी माने जाने वाले राघव रेड्डी को हराया था। तोगड़िया ने तब दावा किया था कि वीएचपी के इतिहास में पहली बार चुनाव से अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने बीजेपी की ओर इशारा करते हुए कहा था कि इसे सरकारी संस्था बनाने की साजिश चल रही है।

पीएम मोदी पर लगाया था वादाखिलाफी का आरोप

प्रवीण तोगड़िया पिछले कुछ महीनों से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे थे। तोगड़िया राम मंदिर, कश्मीर में धारा 370, गौ हत्या और खेती-किसानी जैसे मसलों पर कहा था कि मोदी ने सत्ता में आने के बाद वादाखिलाफी किया।

वहीं अपनी मांगों को लेकर तोगड़िया इसी साल 16 अप्रैल को अहमदाबाद में बेमियादी हड़ताल पर बैठ गये थे। हालांकि कुछ ही दिनों में तोगड़िया ने अपना अपवास तोड़ दिया था।

Related posts

 राजस्थान के नागौर जिले के कुचामन सिटी मेगा हाईवे पर बड़ी दुर्घटना, 12 लोगों की मौत

Rani Naqvi

पेलेट लगने से बच्चे की मौत के बाद श्रीनगर में कर्फ्यू

bharatkhabar

यूपी में 7 नवम्बर को 7 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव

Trinath Mishra