featured यूपी

जाने यूपी में कौन से जिले हैं रेड जोन में कौन से ग्रीन और कौन से हैं ऑरेंज

up जाने यूपी में कौन से जिले हैं रेड जोन में कौन से ग्रीन और कौन से हैं ऑरेंज

लखनऊ। केंद्र सरकार ने रेड जोन से ग्रीन जोन में जिलों को रखने के मानक बदले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदन की ओर से जारी पत्र के अनुसार अब 28 दिन की बजाय 21 दिन तक कोरोना वायरस से संक्रमित का नया केस नहीं आने पर  जिले को रेड जोन से ग्रीन जोन में कर दिया जाएगा। अभी तक 14 दिन तक नया केस नहीं आने पर जिले को रेड से आरेंज और फिर अगले 14 दिनों तक केस नहीं आने पर ग्रीन जोन जिलों में रखा जाता था।   

केंद्र सरकार की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार यूपी के 19 जिले रेड जोन में है। ऑरेंज जोन में 35 जिले और ग्रीन जोन में 20 जिले हैं। 

https://www.bharatkhabar.com/angel-came-by-car-and-gave-smile-on-disappointed-faces-elderly-on-university-road-distributed-money-to-families-living-in-hut/

रेड जोन के जिले :

आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद ,फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली। 

ऑरेंज जोन : 

गाजियाबाद, हापुड़, बदायूं, बागपत, बस्ती ,शामली, औरैया, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई, कौशांबी। 

ग्रीन जोन :

बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अंबेडकर नगर ,बलिया ,चंदौली ,चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद ,फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, अमेठी

Related posts

अंबाला से 1288 श्रमिकों को लेकर पहुंची हरदोई स्पेशल ट्रेन, 12 मिले संदिग्ध को कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया जिला अस्पताल..

Mamta Gautam

121 परिवारों ने लिया संकल्प, केवल गाय के दूध का ही करेंगे सेवन

Rahul

घूमर गाने पर बच्चों के डांस परफॉरमेंस पर नाराज करणी सेना ने मचाया बवाल

Vijay Shrer