featured धर्म यूपी

जानिए क्या कहते हैं आपके आज के सितारे, कैसे करें दिन की शुरुआत

जानिए क्या कहते हैं आपके आज के सितारे, कैसे करें दिन की शुरुआत

मेष: राशि लंबे समय से चल रही आर्थिक समस्या में सुधार आएगा। व्यापार के नए मार्ग खुलेंगे। धन धन प्राप्ति के शुभ अवसर प्राप्त होंगे।

उपाय: भगवान हनुमान जी के दर्शन कर उनके चरणों का सिंदूर अपने मस्तिष्क पर लगाएं या हनुमान जी को सफेद पुष्प चमेली के अर्पण करें।

वृष राशि: आज का दिन आपके लिए शुभ कारी रहेगा। धन आगमन के नए मार्ग खुलेंगे। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। अगर शरीर में चर्म रोग हो रहा हो तो शीघ्र किसी वैद्य से परामर्श ले।

उपाय: दुर्गा जी के मंदिर जाकर उन्हें श्रृंगार या मिष्ठान अर्पण करें।

मिथुन राशि: लम्बे समय से चल रहे किसी अदालती मामले में आज कुछ राहत मिलने की संभावना है। किसी खास मित्र के स्वास्थ्य को लेकर आप आज चिंतित रहेंगे। व्यर्थ के भ्रमण का योग बनेगा।

उपाय: दुर्गा जी को सफेद मिष्ठान्न अर्पण करें व 11 कमलगट्टे मां को अर्पण करें।

कर्क राशि: लंबे समय से चल रही आर्थिक समस्या में आज सुधार आएगा। किसी उच्च अधिकारी से मुलाकात होगी। जिससे धन प्राप्ति के कुछ योग बनेंगे।

उपाय: भगवान शंकर जी के मंदिर जाकर शिवलिंग पर दही का लेपन कर ओम नमः शिवाय मंत्र का 11 बार जप करते हुए जल अर्पण करें।

सिंह राशि: आज मन उदास रहेगा। किसी खास मित्र की ओर से धोखे की स्थिति बनेगी जिस कारण धन हानि हो सकती है । स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। कोई अदालती मामला सामने आ सकता है।

उपाय: भगवान भैरव जी के मंदिर जाकर उन्हें 11 काले गुलाब जामुन अर्पण करें।

कन्या राशि: आज का दिन आपके लिए शुभकारी रहेगा। व्यापार के नए मार्ग खुलेंगे। लंबे समय से फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है। शिक्षा में उन्नति के योग बनेंगे।

उपाय: माता दुर्गा जी के मंदिर जाकर उन्हें चुनरी अर्पण करें।

तुला राशि: आज का दिन सामान्य रहेगा। दिन भर मेहनत के पश्चात इच्छा के अनुरूप सफलता प्राप्त नहीं होगी जिससे मन उदास रहेगा। परिवार में अशांति का वातावरण बना रहेगा।

बचाव के लिए उपाय: भगवान हनुमान जी के दर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ करें या रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।

वृश्चिक राशि: आज का दिन आपके लिए शुभ कारी रहेगा। परिवार में मंगल कार्य होंगे जिससे परिवार का माहौल भक्ति मय रहेगा। किसी खास मित्र से मुलाकात हो सकते हैं।

उपाय: भगवान शंकर जी पर तिल जो और शक्कर मिश्रित जल अर्पण करें।

धनु राशि: आज का दिन आपके लिए शुभ कारी रहेगा। पदोन्नति का शुभ। योग बन रहा है।
जीवन साथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।

उपाय: पीले कपड़े पहन कर केले के पेड़ के जड़ में मुट्ठी भर चने की दाल व गुड अर्पण करें।

मकर राशि: आज का दिन आपके लिए शुभ कारी रहेगा। राज पक्ष से कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। लंबे समय से चल रही आर्थिक तंगी में आज सुधार होगा।

उपाय: भगवान शंकर जी के मंदिर जाकर सामने बैठे नंदी महाराज के कानों में ओम नमः शिवाय 11 बार बोले। तत्पश्चात भगवान शंकर जी को शक्कर युक्त जल अर्पण करें रुद्राष्टकम का पाठ करें।

कुंभ राशि: आज का दिन है आपके लिए शुभ कारी रहेगा। शिक्षा क्षेत्र में सफलता के योग बनेंगे। संतान पक्ष से अनुकूलता प्राप्त होगी । धन प्राप्ति के मार्ग खुलेंगे।

उपाय: माता दुर्गा जी के मंदिर जाकर 11 गुलाब के पुष्प अर्पण करें ।

मीन राशि : आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। धन हानि का योग बनेगा जिस कारण मन अशांत रहेगा। ससुराल पक्ष से कोई अशुभ सूचना प्राप्त हो सकती है।

बचाव के लिए उपाय: माता दुर्गा जी के मंदिर जाकर लाल कपड़ा व लाल रंग की चूड़ियां अर्पण करें तथा माता के चरणों से एक लाल रंग का पुष्प उठाकर अपने पर्स में या बैग में रख लें।

श्री गणेशाय नम:

दैनिक पंचांग

03 – जून – 2021 ।
मास : जेष्ठ ।
पक्ष: कृष्ण।
तिथि : नवमी ।
नक्षत्र : पूर्वाभाद्रपद ।
करण : तैतिल।
योग : प्रीति।
वार : गुरुवार।
सूर्योदय: 05:23:14 बजे।
सूर्यास्त : 19:15:12 बजे।
ऋतु :ग्रीष्म ।
अभिजित : 11:51:29 – 12:46:57 बजे तक।
राहु काल : 14:03:13 – 15:47:12 बजे तक।

Related posts

जन्माष्टमी पर क्यो मनाया जाता है दही हांडी उत्सव, क्या है इसका महत्व

mohini kushwaha

अगस्त में आएगी कोरोना की तीसरी लहर, सितंबर में होगा पीकः SBI की रिपोर्ट 

Rahul

भाजपा नेता कल्याण सिंह की सेहत का हाल जानने पहुंचीं स्मृति ईरानी

Aditya Mishra