featured खेल

जानिए इन IPL शतकवीरों के बारे में, बड़े दिलचस्प हैं आंकड़े

जानिए के IPL शतकवीरों के बारे में, बड़े दिलचस्प हैं आंकड़े

लखनऊ: IPL 2021 का धमाकेदार आगाज हो चुका है, हर एक मुकाबले में काबिलियत का नया कीर्तिमान मैदान पर स्थापित होता है। कुछ पुराने चेहरे तो कुछ नए सूची में अपनी जगह बनाते हैं।

सीजन का पहला शतक संजू सैमसन के नाम

इस बार राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे संजू सैमसन ने पहले ही मैच में सबको प्रभावित किया। उन्होंने शतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि पंजाब किंग्स ने इस मैच में 4 रनों से जीत दर्ज की। अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के कारण संजू सैमसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इनके नाम है आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक

क्रिस गेल- IPL 2021 में पंजाब किंग्स की तरफ से यूनिवर्स बॉस मैदान में उतरते हैं। क्रिस गेल के सामने बड़े-बड़े गेंदबाज अपनी लाइन-लेंथ खो बैठते हैं। इसी का परिणाम है कि उनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक दर्ज हैं, क्रिस गेल ने कुल 6 शतक आईपीएल में लगाए हैं।

विराट कोहली- रन मशीन के नाम से प्रसिद्ध भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में RCB की तरफ से मोर्चा संभालते हैं। वह टीम के कप्तान भी हैं, उन्होंने लगातार बेहतर प्रदर्शन करके अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। आईपीएल करियर में विराट कोहली के नाम 5 शतक दर्ज हैं, विराट ने आईपीएल में 5911 रन बनाए हैं।

शेन वॉटसन/ डेविड वॉर्नर- सूची में तीसरे नंबर पर दो खिलाड़ी हैं, शेन वाटसन और डेविड वॉर्नर। इन दोनों ने आईपीएल में चार-चार शतक लगाए हुए हैं। वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं, वहीं शेन वाटसन कई अलग-अलग टीमों के लिए आईपीएल खेल चुके हैं।

एबी डी विलियर्स/ संजू सैमसन- आईपीएल के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक एबी डिविलियर्स भी इस सूची में शामिल हैं, उन्होंने आईपीएल में 3 शतक लगाए हैं। सोमवार को हुए मुकाबले में कड़ी टक्कर देते हुए संजू सैमसन ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई। उन्होंने तीसरा शतक जड़ते हुए लिस्ट में ताबड़तोड़ एंट्री मारी है। संजू सैमसम ने अपनी पारी में 63 गेंदों में 119 रन बनाए, उन्होंने इस पारी में 7 छक्के और 12 चौके लगाए।

यूपी 21 50 जानिए इन IPL शतकवीरों के बारे में, बड़े दिलचस्प हैं आंकड़े
mi vs kkr
आज के मुकाबले में भिड़ेंगे मुंबई और कोलकाता

सीजन का पांचवा मुकाबला MIvsKKR मंगलवार शाम को खेला जायेगा। यह मैच चेन्नई में शाम 7:30 बजे से होगा। पिछला मैच मुंबई के लिए अच्छा नहीं रहा था, वहीं कोलकाता जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगी। कप्तान रोहित शर्मा और युवा खिलाड़ियों के दम पर मुंबई KKR को टक्कर देने मैदान में उतरेगी।

Related posts

दैनिक राशिफल: जानिए सितारों के अनुसार कैसे करें अपने दिन की शुरुआत

Aditya Mishra

सीएम ने महानवमी पर दुर्गा स्वरूप कन्याओं को कराया भोजन, सावधानी बरतनें के दिए निर्देश

Trinath Mishra

पुराने नोटों के साथ आरबीआई से निराश लौट रहे हैं लोग

Rahul srivastava