Breaking News featured देश धर्म यूपी राज्य

सीएम ने महानवमी पर दुर्गा स्वरूप कन्याओं को कराया भोजन, सावधानी बरतनें के दिए निर्देश

9d70543b 20e4 429f 8c90 143389c545d0 सीएम ने महानवमी पर दुर्गा स्वरूप कन्याओं को कराया भोजन, सावधानी बरतनें के दिए निर्देश

लखनऊ। नवरात्रों को कल पूरे नौ दिन बीत चुके हैं। नवरात्रों के समापन के बाद सभी नौ कन्याओं को भोजन कराया। ऐसा ही राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी नौ दुर्गा स्वरूप नौ कन्याओं को महानवी के दिन भोजन कराया। सीएम ने सनातम धर्म की परम्परस में मात्र शक्ति के भारत में क्या सनातन आस्था रही है। उसका प्रतीक है कुमारी कन्याओं के पूजन का कार्यक्रम। इस पूजन के तत्काल बाद विजयदशमी की शुभ तिथि प्रस्तत हो रही है और इस अवसर हम अब विजयदशमी के कार्यक्रम में प्रवेश कर रहे हैं। जिसके बाद सीएम ने सभी प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रों की ह्दय से बधाई देता हूं।

बता दें कि कल महानवमी के अवसर पर सभी व्रत रखने वाले माता के भक्तों ने दुर्गा माता के स्वरूप नौ कुमारी कन्याओं को भोजन कराने का कार्यक्रम रखा। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी अपने लखनऊ आवास पर नौ कन्याओं के भोजन कराने के कार्यक्रम का आयोजन किया था। सीएम ने सबसे पहले सभी कन्याओं के पैर को पानी से धोया। सभी कन्याओं को योगी आदित्यनाथ ने ह्दय से बधाई दी। सत्य, न्याय, धर्म और विजय के प्रतीक विजयदशमी हमें हमेशा सत्य के मार्ग पर चलने, न्याय के मार्ग का अनुसरण करने और धर्म के पथ पर चलने वाले की विजय होती है। इस बात की प्रेरणा देता है। इसी के साथ सभी प्रदेशवासियों को दशहरा की हार्दिक बधाई दी। आज ही के दिन भगवान पुरूषोत्तम श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त करके त्रेता युग में सत्य, न्याय के लिए रामराज्य की स्थापना की थी। रामराज्य की उस अवधारणा को जिसमें व्यक्ति का व्यक्ति से कोई भेदभाव न हो, जिसमें जाति, मत मजहब के आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव न हो। संतो की भावना के साथ सबके कल्याण के मार्ग का प्रस्तत हो। आज की भारत सरकार माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरमया के भाव के साथ सबका साथ सबका विकास के साथ कार्य कर रहे हैं।

ठसी के साथ सीएम आदित्यनाथ ने कहा शारदीय नवरात्री और विजयदशमी का ये पर्व हमें ये सब कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। एक नया उत्साह और एक नई ऊर्जा प्रदान कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पर्व जोश और उत्साह का होता है, लेकिन हमें जोश में होश नहीं खोना है। कोविड-19 के जो गाइडलाइन और प्रोटोकाॅल है उसका पालन करना होगा। दो गज की दूरी मास्क है जरूरी इसका पालन करते हुए ये कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई माननीय मोदी जी के नेतृत्व में बीमारी काफी हद तक कम हुई है मामले काफी हद तक कम है जिसके चलते हमें सावधानी बरतनी चाहिए। इसी के साथ शारदीय नवरात्रों और विजयदशमी की सभी प्रदेशवासियों को ह्दय से बधाई देता हूं।

 

Related posts

UP Election: भाजपा सीआईसी की बैठक, पीएम मोदी होंगे शामिल, यूपी उम्मीदवारों की लिस्ट पर लगेगी अंतिम मुहर

Neetu Rajbhar

अल्मोड़ा: सांसद अजय भट्ट को मोदी कैबिनेट में किया गया शामिल, जिले में खुशी का माहौल

pratiyush chaubey

दो दिवसीय दौरे पर राजनाथ सिंह पहुंचे लखनऊ, जाने पूरा कार्यक्रम

Shailendra Singh