बिहार

प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने जनसभा को किया संबोधित

FB IMG 16035673712425141 प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने जनसभा को किया संबोधित

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज

भागलपुर बिहार

बिहार के भागलपुर जिले के सुलतनगंज के कृष्णानंद स्टेडियम में महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ,कोंग्रेस के प्रत्याशी ललन यादव के सर्मथन में सभा को संम्बोधित करने पहुचें ।

इस अवसर पर महागठबंधन के नेताओ ने तेजस्वी के फुल मालाओं से स्वागत किया।

सभा को संम्बोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने 15 सालों में बिहार में कोई भी कार्य सही से नहीं किया है। साथ ही नितिश कुमार ने बिहार के युवाओं को ठगने का काम किया है एवं रोजगार से दुर रखा । उन्होंने कहा कि किसानों को उचित मुआबजा भी नहीं दे सकें हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार भ्रष्टाचार की सरकार हैं। उन्होंने बताया कि बिहार मे हमारी सरकार बनेगी तो सभी युवाओ को रोजगार दिया जाएगा। इस लिए ललन यादव को आप लोग हमारे प्रत्याशी को जिताने का काम करें।

वहीं कोंग्रेस प्रत्याशी ललन यादव को माला पहनाकर जीत की बात कही।

इस दौरान राजद सर्मथकों द्वारा तेजस्वी जिन्दाबाद के नारों से गूंज उठा। भीड ने बेरेकेंटिंग को तोडने का प्रयास सभा में आए हुए तेजस्वी के सर्मथकों ने किया। स्थानीय पुलिस प्रशासन के मुस्तैदी के कारण काफि मस्कत करने पर बेरेकेंटिंग के अन्दर लोगों को नहीं जाने दिया। इस दौरान मंच पर महागठबंधन के नेता राजद,प्रखंण्ड अध्यक्ष मो. मेराज,अफरोज अलम,कैलाश यादव, पुर्व विधायक प्रत्याशी रामोतार मंडल, पुर्व विधायक फलिन्द्र चौधरी, विवेकानंद यादव, जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव ,हिमांसु चक्रपाणि,नटबिहारी मंडल,एंव महागठबंधन के तमाम नेता मौजुद थें।

रिपोर्पुु्प्पुु््पु्पु्पुु्प््पुु्प्पुु्

Related posts

नीतीश मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर नाराज जीतन राम मांझी

Rani Naqvi

नर्सेज क्वार्टर में आग से घर का सारा सामान जलकर खाक

kumari ashu

6 सितंबर तक लगा लॉकडाउन, मौतों से मचा हाहाकार..

Rozy Ali