featured मनोरंजन

किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ित, मुंबई में चल रहा है इलाज

kiran kher

बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं, जिसके बाद उनका इलाज मुंबई में चल रहा है। इस बात की जानकारी बीजेपी के उनके सहयोगी अरुण सूद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

बुलाई गई स्पेशल कॉन्फ्रेंस

प्रेस कॉन्फ्रेंस में चंडीगढ़ के भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने बताया कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी की चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर पिछले साल से मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित हैं जो ब्लड कैंसर का एक प्रकार है, और वो अपना इलाज मुंबई में ही करवा रही हैं, और इस वक्त उनकी स्थिति पहले से बेहतर है।

सूद ने बताया कि हाल ही के टेस्ट में पता चला है कि बीमारी उनके हाथ और कंधे से अब खत्म हो रही है। वो अपने चार महीने के इलाज के बाद ठीक हो रही है और अब मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती भी नहीं हैं लेकिन उन्हें नियमित रूप से ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल जाना पड़ेगा।

पिछले साल चला था बीमारी का पता

11 नवंबर 2020 को किरण खेर के हाथ में फ्रेक्चर हुआ था, जिसके बाद इलाज के दौरान उनमें मल्टीपल माइलोमा के शुरुआती लक्षण पाए गए थे। बताया जा रहा है कि ये बीमारी उनके उल्टे हाथ से सीधे कंधे तक फैल गई। जिसके चलते उन्हें 4 दिसंबर 2020 को मुंबई में इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया। और तभी से उनका इलाज चल रहा है।

Related posts

कश्मीर में प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के कार्यालय में आग लगाई

bharatkhabar

 उत्तराखंडःस्टिंग मामले पर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी,सीएम ने कहा मंशा साफ होनी चाहिए

mahesh yadav

भ्रष्टाचार के मामले में सीएम योगी हुए सख्त, नियुक्ति विभाग के दो अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस जाँच के दिए निर्देश

Neetu Rajbhar