Breaking News featured देश

बंगाल की 30, असम की 39 सीटों पर वोटिंग, पश्चिमी मिदनापुर में हिंसा की खबर

bihar vote 24534f46 ff11 11e5 89a7 e0427befb59e बंगाल की 30, असम की 39 सीटों पर वोटिंग, पश्चिमी मिदनापुर में हिंसा की खबर

पश्चिम बंगाल और असम में आज दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। बंगाल में आज 30 सीटों पर और असम में 39 सीटों पर वोट डाले जा रहे है। बंगाल की सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुकाबला उनके पूर्व सहयोगी और अब बीजेपी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी से है। चुनाव को देखते हुए नंदीग्राम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

ममता-शुवेंदु में मुकाबला

वोट डालने से पहले शुवेंदु अधिकारी ने कहा, ”इस बार बीजेपी और विकास की जीत होगी। पूरे बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है। ममता बनर्जी की सरकार ने इतनी बेरोजगारी की, इसके खिलाफ मतदान हो रहे हैं. 80-85% मतदान होने चाहिए और हिंसा नहीं होनी चाहिए।” शुभेंदु ने यहां ममता बनर्जी का 50 हजार वोटों से हराने का दावा किया है। शुभेंदु कह चुके हैं कि यदि ममता को नहीं हरा पाए तो राजनीति छोड़ देंगे।

यहां हैं वोटिंग

पश्चिम बंगाल के जिन चार जिलों में चुनाव हैं वो हैं दक्षिण 24 परगना,पूर्वी मिदनापुर,पश्चिमी मिदनापुर और बांकुरा।

Related posts

करबाख में मानवीय संकट पर अर्मेनियाई विदेश मंत्री की संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के साथ चर्चा

Samar Khan

रेलवे पुलिस ने 26 नाबालिग लड़कियों को कराया आजाद, पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार

Ankit Tripathi

अमेठीः धर्मांतरण पर बोले मोहसिन रजा, कहा- फंडिंग करने वाले होंगे सलाखों के पीछे

Shailendra Singh