featured देश

कोरोना खत्म करने के लिए हत्या कर दी बली, फिर किया पुलिस के सामने आत्मसम्पर्ण

हत्या 1 कोरोना खत्म करने के लिए हत्या कर दी बली, फिर किया पुलिस के सामने आत्मसम्पर्ण

ओडिशा के कटक जिले में 70 वर्षीय एक पुजारी ने मंदिर परिसर में महामारी खत्म करने के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर बलि देने का दावा किया।

नई दिल्ली। ओडिशा के कटक जिले में 70 वर्षीय एक पुजारी ने मंदिर परिसर में महामारी खत्म करने के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर बलि देने का दावा किया। पुजारी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर हत्या करने की बात स्वीकार की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी संसार ओझा ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर हत्या करने की बात स्वीकार की।

बता दें कि अथागढ़ पुलिस के सब डिविजनल आलोक रंजन राय ने कहा कि ओझा ने दावा किया कि देवी ने उसके सपने में आकर उससे कहा था कि कोरोना महामारी के अंत के लिए एक मनुष्य की बलि देनी होगी। घटना नरसिंहपुर थाना क्षेत्र के बाहुड़ा गांव के ब्राह्मणी देवी मंदिर में बुधवार रात हुई। मृतक की पहचान 52 वर्षीय सरोज कुमार प्रधान के तौर पर हुई है।

https://www.bharatkhabar.com/pakistan-uses-terrorist-tracking-technologyfor-coronavirus-patient/

वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी के दावों को नहीं मान रही है। हत्या के लिए इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हत्या का मकसद पता लगाने की कोशिश जारी है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ओझा का लंबे समय से गांव में आम के एक बाग को लेकर प्रधान के साथ विवाद चल रहा था।

 

Related posts

राज करने नहीं, सेवा करने के लिए पैदा हुआ: पीएम मोदी (वीडियो)

Rahul srivastava

सालाना उत्सव मकरविलक्कू के लिए खोला गया सबरीमाला मंदिर, भक्तों के लिए टीडीबी ने जारी की एडवाइजरी

Aman Sharma

उत्तराखंड : CM पुष्कर सिंह धामी ने निकाली तिरंगा यात्रा

Rahul