featured जम्मू - कश्मीर

गन प्वाइंट पर दिन दहाड़े व्यापारी अगवा,दस लाख फिरौती मांगी, दो अपहरणकर्ता दबोचे..

atank 1 गन प्वाइंट पर दिन दहाड़े व्यापारी अगवा,दस लाख फिरौती मांगी, दो अपहरणकर्ता दबोचे..

भारत खबर राजेश विद्यार्थी की रिपोर्ट 

जम्मू। शहर में अपने किस्म का पहला मामला सामने आया है। फिल्मी अंदाज में दो युवकों ने लुधियाना के एक व्यापारी को अगवा कर लिया और उससे दस लाख रूपये फिरौती मांगी। अपहरणकर्ता 50 हजार रूपये पहले ही हासिल कर चुके थे। आरोपियों बलबीर सिंह और गुरदीप सिंह निवासी अमर कालोनी गोल गुजराल से एक रिवाल्वर, पांच जिंदा कारतूस और पचास हजार रूपये की रकम बरामद कर ली है। पुलिस अनुसार भौर कैंप निवासी दो युवकों ने लुधियाना के एक व्यापारी सन्नी गिल को अगवा कर लिया। व्यापारी प्रापटी डीलरका काम करता है और पिछले कुछ दिनों से रमाडा होटल में ठहरा हुआ था। आरोपियों ने किसी तरह जाल बिछाकर भौर कैंप रोड पर सन्नी गिल को बुलाया। उसे भौर कैंप में जमीन दिखाने का बहाना भी बनाया था।

atank 2 गन प्वाइंट पर दिन दहाड़े व्यापारी अगवा,दस लाख फिरौती मांगी, दो अपहरणकर्ता दबोचे..

जमीन दिखाने की बजाए दोनों युवकों नेव्यापारी को अगवा कर लिया और उसे अपने घर की पहली मंजिल में ले जाकर एक कमरे में बांध दिया। किसी तरह से व्यापारी घर की खिड़की से कूदा और पुलिस थाने पहुंचा और आपबीती सुनाई। आरोपी प्रापटी डीलर का काम करते हैं। व्यापारी ने बताया कि, उससे दस लाख रूपये की फिरौती मांगी गई। जेब में रखे हजार रूपये भी उससे छीन लिए गए।

https://www.bharatkhabar.com/heavy-rains-starts-in-delhi-ncr-waterlogging/

थाना प्रभारी दीपक जसरोटिया के अनुसार उसकी सिल्वर रंग की इनोवा गाड़ी जेके02 डब्लयू-999 को भी सीज कर लिया गया है। जम्मू में अपनी तरह का यह पहला मामला है। बलबीर सिंह जम्मू में बाबा टूर एंड ट्रेवन कंपनी चलाता है। सन्नी गिल को बलबीर के ही घर में रखा गया था।

Related posts

उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाला, जांच के लिए हाई पावर समिति हुई गठित, ऑफिस सील

Rahul

यूपी विस चुनावः आज थम जाएगा आखिरी चरण का चुनाव प्रचार

kumari ashu

International Yoga Day: पीएम मोदी ने किया योग, बोले- ये जीवन का बना आधार

Rahul