featured साइन्स-टेक्नोलॉजी

नासा को साथ काम करने का मिल रहा मौका, आपको करना होगा बस ये काम..

nasa no नासा को साथ काम करने का मिल रहा मौका, आपको करना होगा बस ये काम..

दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी नासा लगातार आसमानी दुनिया के रहस्यों से जुड़े जानकारी सबसे सामने लाता रहता है। जिसकी वजह हमें कई सारे रहस्य जानने का मौका मिलता है। इस बीच हर कोई नासा के बारे में जानना चाहता है। अगर आप भी नासा से जुड़ना चाहते हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है। नासा के साथ जुड़कर काम करने का।

nasa no 2 नासा को साथ काम करने का मिल रहा मौका, आपको करना होगा बस ये काम..
यह नासा का एक ऑनलाइन प्रोजेक्ट है। इसके तहत बच्चों को सैटेलाइट ऑपरेट करना सिखाना था। वहीं इसका मुख्य उद्देश्य इन बच्चों में से सबसे प्रतिभाशाली दिमाग की खोज करना है। इस प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को यह बताया गया कि सैटेलाइट कैसे काम करता है। वह कहां से गुजर रहा है। इसका कैमरा कितना पावर फुल है।नासा की ओर से बच्चों को एक लिंक उपलब्ध करवाया गया था। इस लिंक के साथ बच्चों ने अलग-अलग स्थानों की उपग्रह से फोटो खींची। यह प्रोजेक्ट 16 देशों में एक साथ चलाया है। बच्चों के द्वारा सैटेलाइट से खींची गई फोटो को नासा ने स्कूल को उपलब्ध करवाया है। इनमें से तीन फोटो को सर्वश्रेष्ठ फोटो के रूप में चुना भी गया है।

इस प्रोजेक्ट ने कई सारे बच्चों को उनकी प्रतिभा निखारने का मौका दिया है। इसके साथ ही ऐसे बच्चों के हुनर को सामने लाय है। जो आने वाले समय में आसमान में घटने वाली घटनाओं से पर्दा हटा सकते हैं।

https://www.bharatkhabar.com/kidnapped-at-gunpoint-in-broad-daylight/
आपको बता दें, नासा असकर ऐसे प्रोजेक्ट निकालता रहता है। जिससे आम लोग जुड़कर कुछ सीख सकें या फिर कोई अविष्कार कर सकें। अगर आप भी नासा के प्रोजक्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आप नासा की साइट वीजिट कर सकते हैं और जानकारी जुटा सकते हैं।

Related posts

श्रीकांत त्यागी को कोर्ट से मिला झटका, परिवार के साथ नहीं मना सकेंगे रक्षाबंधन, जमानत की अर्जी खारिज

Rahul

आप के दो नेताओं पर टिकट दिलाने के बहाने गैंगरेप का मामला दर्ज

Rahul srivastava

आरे कॉलोनी को जंगल घोषित करने की याचिका को HC ने किया खारिज, बीजेपी-शिवसेना की अलग-अलग राय

Rani Naqvi