featured देश

केरल के मलप्पुरम जिले में हाउसबोट डूबने से 21 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

drowning istock 1148477 1664211349 1186218 1675116988 केरल के मलप्पुरम जिले में हाउसबोट डूबने से 21 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

Kerala Boat Tragedy: केरल के मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में ओट्टुम्पुरम के पास एक हाउसबोट रविवार शाम 7 बजे को डूब गई। बोट में हादसे के वक्त 25 लोग सवार थे,  जिनमें 21 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :-

8 मई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

बचाव अभियान शुरू
हादसे की जानकारी लगने के बाद मौके पर कई एम्बुलेंस, दमकल सेवा के कर्मियों और स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के साथ बचाव अभियान चल रहा है। वहीं, केरल के मंत्री वी अब्दुराहमान ने मीडिया से इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि नाव हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।

बोट में सवार थे 25 लोग
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना स्थल से मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार नौका पर करीब 25 यात्री सवार थे, जिनमें से 21 की मौत हो गई, जबकि कई लोगों को नजदीकी निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि अभी हादसे की वजह का पता नहीं चला है और डूबी हुई नौका को तट तक लाने का प्रयास किया जा रहा है।

पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे की घोषणा की है। पीएम ने ट्वीट किया कि केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना में लोगों की मौत से आहत हूंष शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। अनुग्रह राशि के तौर पर PMNRF से 2 लाख प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रदान किए जाएंगे।

Related posts

Coronavirus India Update: देश में 1,260 नए कोरोना के मामले, 83 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

राजस्थान:  ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ की शुरुआत, आमजन की समस्याओं का मौके पर ही होगा समाधान

Saurabh

वैक्सीनेशन को लेकर शनिवार शाम 7 बजे सीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

Aditya Mishra